राजस्थान के अलवर में भाजपा नेता यासीन खान उर्फ पहलवान की हत्या के मामले में नारायणपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर लिया है. बीते गुरुवार को दो गाड़ियों में आए हथियारबंद बदमाशों ने पीट-पीट कर यासीन खान को मौत के घाट उतार दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यासीन के शरीर पर 200 जगह चोट के निशान मिले हैं. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं.
अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि इस घटनाक्रम में यासीन खान उर्फ पहलवान के साथ पहले मारपीट की गई. दो गाड़ियों में आए एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जयपुर से अलवर लौट रहे यासीन खान की गाड़ी को ओवरटेक करके नारायणपुर क्षेत्र में रुकवाया और उसके बाद कुल्हाड़ी, लोहे की रोड और डंडों से उन पर हमला किया. कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किए गए तो लोहे की रोड और डंडों से बदमाशों ने यासीन के हाथ पैर तोड़ दिए. इस घटना में घायल यासीन की जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नारायणपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकरम (28) को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
बीजेपी नेता को बीच सड़क कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस अधीक्षक ने बताया यासीन पहलवान की आरोपियों से पारिवारिक तौर पर पुरानी रंजिश थी. इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया. पूर्व में भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल मुख्य आरोपी अकरम से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. एसपी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तरफ से इरफान, अकरम, वसीम, अख्खा, साजिद दिलावर और अमीर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था.
यासीन के शरीर पर थे 200 चोट के निशान
इस मामले में मृतक यासीन पहलवान के परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर 200 जगह चोट के निशान थे. आरोपियों ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर की हड्डियां जगह-जगह से टूट गईं. इसी तरह से कुछ समय पहले आरोपियों ने यासीन के भतीजे को पीटा था. वो आज भी बिस्तर पर पड़ा हुआ है और अपने पैरों पर नहीं चल पाता है.
सालों से चली आ रही है दो परिवारों के बीच रंजिश
इन दोनों परिवारों के बीच सालों से रंजिश चली आ रही है. लड़की को लेकर परिवार में रंजिश शुरू हुई. अब तक दोनों परिवारों में कई लोगों पर हमले हो चुके हैं तो यासीन के परिवार में उसका भतीजा हमले के बाद आज भी बिस्तर पर लेटा हुआ है, वो खुद चलने योग्य नहीं है.
परिजनों ने कहा- आरोपियों के घर पर चले बुलडोजर
यासीन कई सालों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. यासीन की मौत के बाद भाजपा के नेता उनके घर पहुंच रहे हैं. ऐसे में यासीन के परिजनों ने तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ से आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की.