राजस्थान के अलवर में गुरुवार को बीजेपी नेता यासीन पहलवान की बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक यासिन अपनी कार से जयपुर से अलवर नारायणपुर होकर जा रहे थे. इसी बीच दो कार से आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कार से उतारकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे यासिन घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, यासिन पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गाड़ी में साथ चल रहे बीजेपी के अलवर प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बदमाशों ने हमला गुरुवार शाम 6 बजे किया, जब वो एक होंडा सिटी कार से जयपुर से अलवर आ रहे थे. जैसे ही वह कोटपूतली बहरोड के नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव के रस्ते में पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने कुल्हाड़ी और सरिया से हमलाकर दिया. इलाज के लिए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. ट्रांसपोर्ट व्यापारी व बीजेपी नेता यासिन पहलवान अलवर के मूंगस्का के रहने वाले थे. वह बीजेपी से करीब 20 साल से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें: बिहारः भाजपा नेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
निजी काम से जयपुर जा रहे थे यासिन खान
बीजेपी नेता यासीन खान पहलवान गुरुवार को अलवर के पूर्व सभापति राज दुलारी शर्मा के बेटे परमेंद्र शर्मा और बीजेपी के नेता एडवोकेट जितेंद्र शर्मा के साथ कार से निजी काम से जयपुर गए थे. वहीं, शाम को तीनों लोग जयपुर से अलवर नारायणपुर होकर आ रहे थे. तभी रास्ते में विजयपुरा गांव के पास एक बोलेरो और थार में सवार आए बदमाशों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद ओवरटेक करके एक गाड़ी को यासीन खान की कार के आगे और एक को पीछे की तरफ लगाकर रोक लिया. कार को रोककर बदमाशो ने यासीन खान को कार से उतार लिया और पिटाई शुरू कर दी.
यासिन के साथियों पर बदमाशों ने सटा दी थी पिस्टल
जिस वक्त यासीन पर हमला किया गया, उस वक्त उनके साथियों पर बंदूक लगा दी गई थी. जिससे उनके साथी उनका बचाव नहीं कर पाए. वहीं, जब बदमाश चले गए तो उनके साथी यासीन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस वजह से बदमाशों ने किया था हमला
पुलिस का कहना है कि यासिन पर हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है. जानकारी के मुताबिक यासिन के बच्चों की शादी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते ही गुरुवार को उनपर हमला किया गया.