राजस्थान के अलवर के कठूमर क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय युवती कि दबंगों ने नहाते समय वीडियो बना लिया और उसके बाद आरोपी पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे. इसको लेकर आरोपी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. परेशान पीड़िता ने जब मामले की एफआईआर दर्ज करवाई तो दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. जिससे पीड़िता और उसके परिवार के कई अन्य सदस्य घायल हो गए.
छत पर चढ़कर बनाया नहाने का वीडियो
परिजनों ने बताया कि बेटी घर में नहा रही थी इसी दौरान गांव के दबंगों ने छत पर चढ़कर उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी उसको ब्लैकमेल करने लगे. आए दिन आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. जब भी वो घर से निकलती तो उसका पीछा करते थे. आरोपी पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बना रहे थे. परेशान होकर पीड़िता ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: गर्ल्स कॉलेज में अश्लील वीडियो कांड! 70 छात्राओं को पुलिस बनकर कॉल कर रहा ब्लैकमेलर
जिसके बाद आरोपी मामले को वापस लेने का दबाव बना रहे थे. लेकिन पीड़िता व उसके परिजनों ने जब मामला वापस लेने से मना कर दिया तो 20 से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडों से पीड़िता व उसके परिजनों पर हमला कर दिया. इस घटना का पड़ोस के लोगों ने घर की छत से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हमले में पीड़िता उसका भाई, उसकी मां सहित कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
घायलों को इलाज के लिए कठूमर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हालत गंभीर होने पर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.