scorecardresearch
 

अलवर में ट्रॉला, बोलेरो कार और बाइक की जोरदार टक्कर, फिर तीनों वाहन खाई में गिरे, 4 की मौत

अलवर में एक ट्रॉला की बोलेरो गाड़ी और बाइक के साथ टक्कर हो गई. जिसके बाद तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में बोलेरो में बैठे बिजली विभाग के AEN समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल 2 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.

राजस्थान (Rajasthan News) के अलवर जिले में सीमेंट से भरा एक ट्रॉला की बोलेरो और बाइक से टक्कर हो गई. फिर तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे. इस दर्दनाक हादसे (Accident News) में बोलेरो में बैठे बिजली विभाग के AEN समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल 2 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

हादसा अलवर जिले के शिवदयाल विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर-बहरोड़ मार्ग पर जिंदोली की घाटी के पास हुआ. हादसे में बिजली निगम के AEN (पीएलसीसी) सुरेंद्र कुमार अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर, रविंद्र शर्मा व ड्राइवर बाबूलाल की मौत हो गई. जबकि, जेईएन राजेश गुर्जर और मैकेनिक मगन चंद मीना घायल हो गए.

बुरी तरह से पिचक गई थी बोलेरो कार

इस दर्दनाक हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीमेंट से भरा ट्रॉला बोलेरो कार के ऊपर था. इससे कार बुरी तरह पिचक गई थी. बाद में जैक लगाकर ट्रॉले को ऊपर उठाया गया. क्रेन आने पर एक-एक करके बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

ट्रॉला चालक और खलासी हुआ फरार

अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर बहरोड मार्ग पर सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रॉला किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक साइड गड्ढे में आ गया और वहां से असंतुलित होकर बोलेरो गाड़ी और बाइक पर पलट गया. तीनों वाहन 30 फीट नीचे खाई में गिर गए जहां बोलेरो में सवार 5 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक बाइक सवार भी घायल हुआ है. घटना के बाद ट्रॉला चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement