पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी की खातिर पाकिस्तान पहुंची अंजू उर्फ फातिमा (Anju Aka Fatima) नवंबर महीने में वापस आ गई थीं. वो भी सिर्फ पहले पति अरविंद को तलाक (Divorce) देने के लिए. लेकिन उनकी मुसीबत उस समय बढ़ गई जब अरविंद ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया. लेकिन इससे पहले अरविंद ने खुद कहा था कि वो अंजू को तलाक दे देंगे. क्योंकि उन्हें अब अंजू से कोई मतलब नहीं. अब अंजू बीच मंजधार में फंसी हुई हैं. क्योंकि अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान लौटने के 5 महीने बाद जनवरी 2024 को अंजू पहले पति अरविंद से मिली थीं. दोनों के बीच बच्चों को लेकर बात हुई थी. अंजू ने बताया था कि उन्होंने अपने भारतीय पति अरविंद से मुलाकात की. लेकिन सिर्फ बच्चों की खातिर. दोनों के बीच जो भी बातचीत हुई है वो बच्चों को लेकर ही हुई. अरविंद ने भी अंजू के साथ अपने मामले को पर्सनल मैटर बताते हुए कहा कि हम दोनों साथ में बच्चों का खर्च उठाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनके और अंजू के बीच सिर्फ बच्चों को लेकर बातचीत हो रही है.
अंजू के लिए नसरुल्लाह आएंगे भारत
अंजू का कहना है कि उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी बच्चों का भविष्य है और इसके लिए वो कुछ भी करेंगी. उन्होंने ये भी बताया था कि नसरुल्लाह भी जल्द भारत आ रहे हैं. अंजू का कहना है कि अगर बच्चे उनके साथ पाकिस्तान जाना चाहंगे तो वो उनको लेकर चली जाएंगी. लेकिन अगर बच्चे भारत में ही रहना चाहेंगे तो वो उन्हें फोर्स नहीं करेंगी. वो बच्चों के साथ ही रहना चाहती हैं.
वहीं, अरविंद की बात करें तो जब अंजू उन्हें छोड़कर पाकिस्तान गई थी तो उन्होंने थाने में तहरीर दी थी. अंजू और नसरुल्लाह दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. फिर जब अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह संग निकाह कर लिया था तो अरविंद ने कहा था कि वो अब उनके लिए मर चुकी है. कहा था कि वो अंजू को तलाक दे देंगे.
क्या अरविंद देंगे अंजू को तलाक?
लेकिन अब जब अंजू भारत लौटकर अरविंद से तलाक मांग रही हैं तो उन्होंने डाइवोर्स पेपर्स पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया है. जिस पर अंजू ने कहा कि अब वो अपना पक्ष मजबूती से रखेंगी. अरविंद से तलाक तो लेकर ही रहेंगी. वहीं, अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह भी अरविंद के तलाक के पेपर्स पर साइन न करने से नाखुश हैं. उनका कहना है कि जब अंजू अरविंद के साथ रहना ही नहीं चाहती हैं तो वो उन्हें तलाक दे क्यों नहीं रहे. अरविंद को तलाक दे देना चाहिए. नसरुल्लाह ने आगे कहा कि वो दो महीने में भारत आ जाएंगे. अंजू और बच्चों से मिलेंगे.
इन सब के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अरविंद अंजू को तलाक देंगे या नहीं? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अंजू तो चाहती हैं कि अरविंद उन्हें जल्द से जल्द तलाक दे दें. अंजू ने कहा था कि वो अरविंद के साथ कभी खुश थी ही नहीं. वो दिल से नसरुल्लाह को ही पति मानती हैं और उन्हीं के साथ रहना चाहती हैं.