राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक परिवार कमरे में हीटर जलाकर सो रहा था, जिससे रजाई में आग लग गई और पिता-पुत्री जिंदा जल गए. जबकि, महिला जिंदगी की जंग लड़ रही है. अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
मुंडाना गांव निवासी दीपक ने जयपुर की दीपक यादव से दो साल पहले लव मैरिज की थी. बीती रात दंपती अपनी दो महीने की बेटी निशिका के साथ कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे. हीटर बेड के पास ही रखा था. रात करीब डेढ़ बजे रजाई में आग लग गई.
दीपक और उसकी पत्नी ने शोर मचाया
इसके बाद दीपक और उसकी पत्नी ने शोर मचाया. इससे पहले लोग वहां पहुंचते तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे और पिता-पुत्री की मौत हो गई. कमरे में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. कमरे से केवल महिला को जीवित निकाला जा सका. वो करीब 80% झुलस गई. आनन-फानन लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
महिला का इलाज चल रहा है- पुलिस
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. इस घटना से गांव का माहौल गमहीन बना हुआ है. इस मामले में डीएसपी मुनेश मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिए गए हैं. महिला का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
हजारीबाग में दम घुटने से 4 लड़कों की मौत
बीते दिन झारखंड के हजारीबाग से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां अंगीठी जलाकर सोये चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी. ये घटना सिरशी गांव की थी. मृतकों की पहचान राहुल कुमार (20), अखिलेश कुमार (21), प्रिंस कुमार (20) और अरमान अली (19) के रूप में हुई थी. सभी बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले थे.