Rajasthan News: अलवर में अवैध खनन माफिया बेखौफ हो चुके हैं. रेणी में अवैध खनन रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अवैध खनन माफिया ने हमला बोल दिया. इस दौरान वन विभाग से पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को खनन माफिया छुड़ाकर ले गए. इस घटना के बाद वनकर्मियों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.
वन विभाग की टीम पर हमले के बाद पुलिस एक्शन में नजर आई पुलिस ने अवैध खनन क्षेत्र में खाई खोदकर रास्तों को बंद किया. बताया जाता है कि वन विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इस शिकायत पर वन कर्मियों की एक टीम रेणी के उकेरी क्षेत्र में पहुंची. वहां अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया. इस दौरान अवैध खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए.
JCB और ट्रैक्टर छुड़ा ले गए माफिया
वन कर्मी ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन को लेकर वन चौकी पर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 15 से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडों से वन कर्मियों पर हमला बोल दिया. लोगों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही पकड़े गए वाहनों को छुड़ा कर ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. कई थानों की पुलिस व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद रैणी पुलिस एक्शन मूड में नजर आई.
16 लोगों के खिलाफ एफआईआर
रैणी थाने के एएसआई हीरालाल मीना ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल अलवर के अजय प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि अवैध खनन रोकने के लिए सरकारी गाड़ी से वनक्षेत्र उकेरी में पहुंचे. वहां एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भरी हुई खड़ी थी. पत्थरों से भरी ट्रॉली व जेसीबी मशीन को राजस्थान वन अधिनियम के तहत कब्जे में ले लिया गया था. उन्होंने बताया कि करीब 6 नामजद सहित करीब 16 जनों ने वनकर्मियों से मारपीट करने लगे व जब्त जेसीबी मशीन ओर दो ट्रैक्टरों को भगाकर ले गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर रैणी पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के रास्ते में गहरी खाई खोदकर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया. इसके अलावा आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. अवैध खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अलवर जिले में अवैध खनन सबसे बड़ी परेशानी है. अवैध खनन माफिया आए दिन पुलिस व वन विभाग की टीम पर हमला करते हैं.