scorecardresearch
 

अलवर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, अब तक कर चुकी है 5 शादियां

राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है. जिले के कठूमर थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके पति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
अलवर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
अलवर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

अलवर के कठूमर थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन व उसके पति को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच पड़ताल में महिला द्वारा 5 अलग-अलग लोगों से शादी करने की बात सामने आई है. शातिर महिला व उसका पति लोगों को पहले अपनी जाल में फंसाता था. फिर महिला की उससे शादी कराता था. इसके बाद घर में लूटपाट करके महिला फरार हो जाती थी. 

Advertisement

कठमल थाना पुलिस ने बताया कि धर्मवीर पुत्र मोहन सिंह मीणा निवासी पगोंरा थाना लखनपुर जिला भरतपुर ने कठूमर थाने में 8 अगस्त 2024 को मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने कहा कि कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम रेटी निवासी वीरेंद्र मीणा से उसकी मुलाकात हुई थी. उसके साथ रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला से उसकी शादी हुई थी. शादी के एवज में उसने डेढ़ लाख रुपए दिए थे. शादी के एक माह बाद आरोपी महिला सोने चांदी के जेवरात व घर में रखे 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गई.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में 'लुटेरी दुल्हन गैंग' का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

अब तक कर चुकी है 5 शादियां

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. इसी बीच पुलिस को वीरेंद्र के घर महिला के होने की जानकारी मिली. इस बार पुलिस ने वीरेंद्र के घर से महिला को हिरासत में ले लिया. कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि महिला व उसके एक साथी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया.

Advertisement

जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने महिला को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया व उसके पति वीरेंद्र को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि वो और उसकी पत्नी मिलकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद वह अपनी पत्नी की शादी कराता था. अभी तक जांच में वह अपनी पत्नी की 5 शादियां करा चुका है. पहली शादी नाहरा बरसाना यूपी, दूसरी कोर्ट गांव, तीसरी जरौहल नदबई, चौथी रेटी में हुई थी. वहीं, 5वीं शादी पंगोरा गांव में धर्मवीर के साथ आरोपी ने कराई थी.

शादी के बाद मौका मिलते ही महिला घर से रात में पैसे व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में दोनों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement