अगर आप भी वीकेंड मनाने अलवर आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि अब अलवर वाटरफॉल, नदी व नालों पर रील बनाने पर जेल होगी. इसको लेकर पुलिस ने 50 ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से ये कार्रवाई इसलिए की जा रही है, ताकि पर्यटन स्थल पर हो रही घटनाओं को रोका जा सके. पिकनिक मनाने आने वाले लोग रील न बना सकें, इसके लिए पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है.
रील बनाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक (SP) आनंद शर्मा ने बताया कि वीकेंड के समय अलवर में हजारों लोग छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं. इस बार बारिश अच्छी हुई है. इसलिए सभी जगह पर पानी भरा हुआ है. नदियां उफान पर हैं और नाले भरे हुए हैं. ऐसे में किसी भी जगह कोई हादसा हो सकता है. इसलिए पुलिस की तरफ से सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: छात्रा को पहले दोस्तों के संग मिलकर नाबालिग ने पीटा, फिर तमंचे के साथ रील बनाकर दी धमकी, गिरफ्तार
लोग परिवार के साथ एंजॉय करें लेकिन हुड़दंग ना मचाएं. किसी भी जगह पर अगर हुड़दंग मचाते हुए कोई मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा. एसपी ने कहा कि आमतौर पर पानी के आसपास में पर्यटन स्थलों पर लोग रील बनाते हैं. जिसके चलते हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है. इसलिए रील बनाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं लोग
अलवर एनसीआर का हिस्सा है. इसलिए छुट्टियों के मौके पर यहां दिल्ली, गुरुग्राम सहित आसपास के शहरों से हजारों लोग घूमने व मौज मस्ती के लिए आते हैं. अरावली की वादियां में घने जंगल होने के कारण बारिश के मौसम में यहां झरने बहते हैं व जंगल हराभरा रहता है. ऐसे में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है.