राजस्थान के कोटपूतली की एक घटना पूरे देश में तेजी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. गोपालपुरा गांव की कंजर बस्ती में रस्सी से बांधकर एक व्यक्ति की जमकर पीटा गया. वीडियो में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष एक व्यक्ति की चप्पलों, डंडे और मुक्कों से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई है.
देवता गांव के रहने वाले रोहिताश कंजर शनिवार को अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों सहित उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोड़ने के लिए गया था. वो शाम को करीब 7 बजे गांव में पहुंचा तो चार-पांच लोगों ने उससे मारपीट शुरु कर दी. लोगों ने उसे एक लकड़ी के खंभे में रस्सी से बांध दिया. उसके बाद सभी ने उसे पीटना शुरु कर दिया.
पीड़ित के आरोप है कि उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग जमकर गाली-गलौच करते हुए नजर आ रहे हैं. मारपीट के दौरान उसके कपड़े फट गए. कुछ लोगों ने डंडों से पीटा तो कुछ लोगों ने थाप-मुक्कों से पिटाई की. वीडियो में कई महिलाएं चप्पलों से उसकी धुनाई करती नजर आ रही हैं.
यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर उसने पुलिस को बताया कि उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सोमवार को मारपीट की वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है.
थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है. हालांकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि इनका कोई आपसी विवाद चल रहा है जिसके चलते ये हमला हुआ.