राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर उपखंड के बासनी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पहले एक मिठाई की दुकान पर समोसे व चिप्स खाएं और फिर कोल्ड ड्रिंक पी. उसके बाद फायरिंग करते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमाई और फरार हो गए. बदमाशों का यह कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गया.
मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि बासनी गांव में अपना स्वीट्स व बेकरी की शॉप है. बीती रात एक बाइक पर चार बदमाश शॉप पर पहुंचे. बदमाशों ने पहले समोसा खाया फिर कोल्ड ड्रिंक और चिप्स ली. जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने दुकानदार पर बंदूक तान दी. उसके बाद हवा में फायरिंग की और 10 लाख रुपए फिरौती की पर्ची थमा कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: मासूम पर कुत्ते का हमला, नोंच नोंचकर किया बुरा हाल, अलवर में 14 दिन में दूसरी घटना
हालांकि, दुकान मालिक ने बदमाशों का करीब 13 किलोमीटर तक पीछा भी किया लेकिन खेत के कच्चे रास्तों से होते हुए बदमाश फरार हो गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फोटो कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
हरियाणा के बदमाश राजस्थान क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. घटना के घंटों बाद भी पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं कर पाई है. ऐसे में घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खास रोष व्याप्त है. साथ ही लोगों में असुरक्षा का भी माहौल है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं.