scorecardresearch
 

साइबर ठगी करने वालों को अलवर पुलिस ने दी चेतावनी, बुलडोजर से गिराए जाएंगे मकान

अलवर और भरतपुर में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान शुरू किया है. मुस्लिम गांवों में बैठकें कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस का साफ कहना है कि ठगी करने वालों की संपत्ति सीज होगी और बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों के लिए अब कानून से बचना मुश्किल होगा.

Advertisement
X
पुलिस ने साइबर ठगों को दी चेतावनी
पुलिस ने साइबर ठगों को दी चेतावनी

राजस्थान के अलवर, भरतपुर और मेवात क्षेत्र साइबर ठगी के मामलों में बदनाम हो चुके हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एंटीवायरस अभियान की शुरुआत की है. रामगढ़ क्षेत्र के नांगल टप्पा गांव में सोमवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल हुए.

Advertisement

अलवर एडिशनल एसपी तेजसिंह और डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर ठगी में लिप्त लोगों को चिह्नित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नए कानून के तहत अब अपराधियों को कोर्ट से आसानी से जमानत नहीं मिलेगी और ठगी की संपत्ति सीज कर ली जाएगी.

साइबर अपराध पर सख्त हुई पुलिस 

पुलिस ने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग ठगी के गोरखधंधे में शामिल हैं, वो आज से ही संभल जाएं. वरना पुलिस उन्हें घर से गिरफ्तार करेगी. ठगी के पैसों से बने मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया जाएगा.

एडिशनल एसपी ने कहा कि इस बैठक का मकसद अपराधियों को एक आखिरी मौका देना है. भीड़ में शामिल साइबर ठग सोच लें कि आज बच सकते हैं, लेकिन दो दिन बाद पुलिस की गिरफ्त से कोई नहीं बचेगा. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की कि वो साइबर अपराधियों की पहचान करें और समाज को इस अपराध से मुक्त करने में सहयोग दें.

Advertisement

गांव में पंचायत लगाकर अपराधियों को दी हिदायत

बता दें, अलवर जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को डरा-धमकाकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं. जिसमें अश्लील वीडियो व फोटो मिली है. इन्हीं अश्लील वीडियो की मदद से आरोपी आम लोगों को  सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाते थे और डरा-धमकाकर ठगी करते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement