राजस्थान के अलवर में पथराव करने के मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पकड़ा है. ये सभी अलग-अलग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. बीती रात इनके बीच कहासुनी हो गई थी, जो कि इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने जो एक्शन लिया, उसकी काफी चर्चा हो रही है.
अलवर शहर में घोड़ाफेर चौराहे के पास राजपूत और गुर्जर समाज के हॉस्टल हैं. इनमें रहकर युवक पढ़ाई करते हैं. यहां युवाओं में कहासुनी हो गई. इसके बाद मामले ने कुछ इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
देर रात एक बार फिर युवाओं ने एक-दूसरे पर की पत्थरबाजी
करीब 15 मिनट तक जमकर पथराव हुआ. इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके कुछ देर बाद मामला शांत हुआ. मगर, देर रात फिर से करीब 1 घंटे तक दोनों छात्रावासों के युवाओं ने जमकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की.
दोबारा बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हुआ पथराव
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में आसपास रहने वाले लोगों के घर भी पत्थर पहुंचे. इस दौरान फिर से जब पुलिस वहां पहुंची तो युवाओं ने पुलिस पर भी पत्थर बरसाए. इसके बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. अरावली विहार थाना पुलिस ने दोनों हॉस्टल व आसपास के अन्य हॉस्टलों में रहने वाले 100 से ज्यादा स्टूडेंट को पकड़ा है. सभी के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की गई है.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है मामला
मामले की जानकारी मिलते ही स्टूडेंट्स के परिजन व समाज के लोगों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे. दोनों पक्षों की तरफ से मामला शांत करवाने का प्रयास किया गया. परिजनों के थाने पहुंचने के बाद उनको जमानत मिली. एक साथ 100 से ज्यादा स्टूडेंट को पकड़े जाने का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.