अलवर के आर्य नगर में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये की डकैती करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 21 नवंबर की रात की है, जब सीए और स्कूल संचालक नीरज गर्ग के घर में नकाबपोश बदमाश बेसमेंट के खुले दरवाजे से घुसे. घर में सिर्फ नीरज के माता-पिता मौजूद थे. बदमाशों ने उनके हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगाई और 15 से 20 लाख रुपये कैश व जेवर लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि इस डकैती की साजिश घर में काम करने वाली नौकरानी नीलम उर्फ कंचन ने अपने बॉयफ्रेंड आर्यन के साथ मिलकर रची थी. नीलम ने घर की जानकारी देकर वारदात को आसान बना दिया. आर्यन ने अपने मोहल्ले के युवाओं की एक गैंग बनाई और घटना को अंजाम देने के लिए हिसार से अलवर तक का सफर किया.
बुजुर्ग दंपति के घर डकैती
घटना के दिन सभी बदमाश गुरुग्राम पहुंचे और वहां से टैक्सी लेकर अलवर आए. पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने मोबाइल फोन बंद कर दिए और किसी भी तरह की बातचीत के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया.
महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नीलम (25), आर्यन (22), सुजल (21), सचिन (24), ऋषि (21), और हन्नु (24) शामिल हैं. आर्यन हिसार का मोस्ट वांटेड अपराधी है और उस पर हत्या जैसे गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि लूट का माल अभी बरामद नहीं हुआ है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.