scorecardresearch
 

जयपुर जा रहा 1300 KG मिलावटी पनीर Delhi-Mumbai Expressway पर पकड़ा, हरियाणा से हो रही थी सप्लाई

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खाद्य विभाग की टीम ने एक पिकअप से मिलावटी और बदबूदार खराब पनीर बरामद किया है. पनीर का सैंपल लेने के बाद जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर जमीन में दबाकर नष्ट कराया गया.

Advertisement
X
खाद्य विभाग ने बरामद किया मिलावटी पनीर
खाद्य विभाग ने बरामद किया मिलावटी पनीर

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi–Mumbai Expressway) पर तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य विभाग की टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 1300 किलो मिलावटी और बदबूदार खराब पनीर बरामद किया है. यह पनीर बिल्कुल भी खाने के प्रयोग में लाने के काबिल नहीं था. बरामदगी के बाद विभाग की टीम ने पनीर का सैंपल लिया और एक्सप्रेसवे के नजदीक जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर जमीन में दबाकर नष्ट कराया गया. बता दें कि पनीर सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ खाद्द सुरक्षा विभाग और पुलिस के द्वारा कार्यवाई की जा रही है.

Advertisement

'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत अलवर के बड़ौदामेव खाद्द सुरक्षा विभाग ने इस तस्करी का पर्दाफाश किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन लाल यादव ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर आए दिन दूषित पनीर हरियाणा से जयपुर जाती है. इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव के नेतृत्व में देर रात एक्सप्रेसवे पर वाहनों की जांच पड़ताल की गई. इस दौरान एक पिकअप में बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर जब्त किया गया. ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि ये पनीर हरियाणा के फिरोजपुर से जयपुर जा रही थी. 

smuggling busted delhi mumbai expressway adulterated cheese

लैब भेजे गए हैं पनीर के सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि, 'पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मेवात क्षेत्र से एनसीआर में पनीर, मावा, मिठाई, मसाले, तेल, घी और दूध सप्लाई होता है. एनसीआर के अलावा जयपुर, मथुरा और आगरा सहित आसपास के शहरों में भी बड़ी मात्रा में मिलावटी सामान सप्लाई किया जाता है. इससे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है.'

Advertisement

तस्करों के लिए एक्सप्रेसवे बना सुरक्षित कॉरिडोर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए तस्करों के ग्रुप गायों, ऊंटों, हथियारों, खाद्य पदार्थों और शराब के अलावा कई अन्य सामानों की करते हैं. तस्कर खुलेआम एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं और वाहनों की जांच पड़ताल नहीं होने की वजह से तस्कर खुलेआम अपना काम करते हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement