राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दहमी गांव के पास एक नामी होटल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरों ने गाड़ी के अंदर रखे दो बैग पार कर लिए. चोरी की वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. गाड़ी में सवार लोग जब रेस्टोरेंट से बाहर आकर गाड़ी में बैठने लगे तो उनके होश उड़ गए. वहीं, गाड़ी के अंदर रखा सामान गायब देख उन्होंने होटल प्रबंधक को उसके बारे में बताया. लेकिन होटल प्रबंधक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा पार्किंग में हमारी गारंटी नहीं है.
चोरी की जानकारी मिलते ही बहरोड़ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई. टैक्सी चालक हसन ने बताया कि वो जयपुर के निम्स से दो मेडिकल छात्राओं को लेकर गुरुग्राम जा रहा था. बहरोड़ पहुंचने पर गाड़ी में सवार छात्राओं ने कहा कि नाश्ता करना है. इस पर उसने होटल पर गाड़ी रोक ली. जब वो 15 मिनट में बाहर आए तो गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था व समान गायब था.
जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तो चोर महज 14 मिनट में दो गाड़ियों के शीशे तोड़ वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए. सीसीटीवी में दो युवक पहले बाइक को हाइवे पर खड़ी कर रेकी करते हैं व उसके बाद एक चोर गाड़ी के शीशे तोड़कर पहली चोरी कर बाइक पर बैठ कर जाता हुआ दिखाई देता है. वहीं, इसके दस मिनट बाद फिर आता और दूसरी गाड़ी का शीशा तोड़कर रफूचक्कर हो जाता है.
बहरोड़ थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैग लेकर चोर फरार हो गए हैं. मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है.