अलवर के खेड़ली के पास दारौंदा गांव में चोरी के आरोप में गांव के लोगों ने दो युवकों का मुंह काला करके उनको पूरे बाजार में घुमाया. इस दौरान लोगों ने दोनों का हाथ बांधे रखा और प्लास्टिक की नली व डंडे से जमकर पीटा भी. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Panchayat Aaj Tak Haryana 2024: घोषणा पत्र चोरी करने के आरोपों पर क्या बोले CM सैनी? देखें
जानकारी के मुताबिक अलवर के खेडली कस्बे के पास दारौंदा गांव में चोरी के आरोप में गांव के लोगों ने दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों को पहले खूब पीटा फिर उनके हाथ बांधे और मुंह काला कर पूरे बाजार में घुमाया. इस दौरान रास्ते में लोगों ने प्लास्टिक की नली व डंडे से दोनों युवकों को जमकर पीटा. पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. इस दौरान दोनों युवकों को चोरी करते हुए पकड़ा गया. उसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई.
एडिशनल एसपी ग्रामीण प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एफआईआर दर्ज करके ऐसा करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. खेरली थाने के हेड कांस्टेबल संजय ने बताया कि मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अनीस मेव व कन्नू हरिजन नाम के दो युवकों के साथ मारपीट की गई थी.