scorecardresearch
 

राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, 24 घंटे मदद करेगी ये यूनिट

राजस्थान में अब 24 घंटे महिलाओं की सुरक्षा होगी. क्योंकि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की गई है. यह यूनिट महिलाओं की मदद करेगी.

Advertisement
X
कालिका यूनिट करेगी महिलाओं की मदद
कालिका यूनिट करेगी महिलाओं की मदद

राजस्थान में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए प्रत्येक जिले में महिलाओं की मदद के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बनाई गई है. इसके तहत अलवर में कालिका पेट्रोलियम यूनिट को रवाना किया गया. इस यूनिट में महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं. इनको विशेष ट्रेनिंग दी गई है. 24 घंटे यह शहरी क्षेत्र में ग्रस्त करेंगी. इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को तुरंत मदद करेंगी.

Advertisement

डिप्टी एसपी डॉ. पूनम ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से अलवर जिले को 20 महिला पुलिसकर्मी दी गई है. इन महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग दी गई है. ये पुलिसकर्मी 24 घंटे महिलाओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगी. दो शिफ्टों में सुरक्षा की व्यवस्था होगी. इन महिला टीम को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट नाम दिया गया है. इस यूनिट की गश्त के लिए सरकार की तरफ से स्कूटी दी गई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: यहां कुत्ते भी करते हैं रक्तदान... अब तक कई जरूरतमंद डॉग्स की बचा चुके हैं जिंदगी!

डीएसपी ने बताया कि राजकोट सिटीजन ऐप की मदद से महिलाओं की लोकेशन ट्रेस की जाएगी. इस मोबाइल ऐप में नीड हेल्प के नाम से एक ऑप्शन मौजूद है. जो महिला इस ऑप्शन का चयन करेगी, उसके पास तुरंत कालिका पेट्रोल यूनिट की टीम पहुंचेगी और उसकी मदद करेगी. पुलिस की तरफ से महिलाओं को इस मोबाइल ऐप की जानकारी दी जा रही है. साथ ही इस हेल्प सिस्टम के बारे में भी बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे राजस्थान में इस तरह की महिला यूनिट सभी जिलों में तैनात की गई है. महिलाओं को छेड़ने वाले व महिलाओं के साथ प्रताड़ना करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. साथ ही महिलाओं को होने वाली किसी भी तरह की परेशानी पर यह पेट्रोलिंग यूनिट तुरंत मौके पर पहुंचेगी. ऐसे में राजस्थान में महिला सुरक्षित रहेगी. साथ ही महिला अपराधों में भी कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर और लेडी टीचर बर्खास्त, वायरल हुआ था VIDEO

अलवर में पुलिस कंट्रोल रूम से महिला पेट्रोलिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस तरह से भिवाड़ी, कोटपूतली सहित राजस्थान के अन्य जिलों में भी महिला पेट्रोलियम यूनिट शुरू की गई है. इसका सीधा फायदा महिलाओं को मिलेगा.

स्कूल व कॉलेज में पुलिस कर रही जागरूक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐप के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जा रही है. इसके लिए सभी स्कूलों व कॉलेजों में पुलिस की तरफ से कार्यक्रम किया जा रहे हैं और वहां स्कूली व कॉलेज की छात्राओं को ऐप डाउनलोड भी करवाया जा रहा है. इसके अलावा मीडिया के माध्यम से भी लगातार महिलाओं को जागरूक करने का काम चल रहा है. अब तक 1000 से ज्यादा महिलाओं को यह ऐप डाउनलोड करवाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement