अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने बिहार के दरभंगा के रहने वाले एक युवक को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा है. युवक ने शादी का झांसा देकर एक विवाहिता से दुष्कर्म किया और उसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव डाला. आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: अलवर में युवक ने युवती से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनईबी थाने के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी विवाहिता का पति से विवाद हुआ था. जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था. बीते पांच साल से वो अलवर में रहकर घरों में साफ-सफाई का काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात बिहार के गांव जमालपुर दरभंगा निवासी 32 वर्षीय इम्तियाज के साथ हुई.
इम्तियाज इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था. इम्तियाज ने उससे शादी करने का झांसा दिया. इस पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. एक दिन इम्तियाज एनईबी थाना क्षेत्र के भांड बस्ती के समीप किराए के मकान में पीड़िता को लेकर गया. वहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया.
उसके बाद कई बार आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वीडियो के बारे में पता लगने पर महिला ने जब इम्तियाज से पूछा तो उसने कहा कि उसके दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाओ, नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा.
यह भी पढ़ें: अलवर: गोगा बाबा मंदिर में चोर ने दानपात्र तोड़कर पैसे चुराए, CCTV में कैद हुई वारदात
जिसके बाद परेशान पीड़िता ने मामले की सूचना अपने पीहर पक्ष को दी. इस पर ससुराल के लोग अलवर आए और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद एनईबी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी इम्तियाज इवेंट मैनेजर का काम करता है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.