scorecardresearch
 

मां-बेटे को अलवर जिला परिषद चीफ ने दिया लिफ्ट, रास्ते में लड़ने लगे दोनों, बीचबचाव किया तो पीट दिया

अलवर जिला परिषद बलबीर सिंह छिल्लर के साथ कथित पिटाई और कपड़े फाड़े जाने का मामला सामने आया है. सोडावास गांव के पास एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे रवि जोगी ने छिल्लर की कार रोककर लिफ्ट मांगी थी. दोनों को बैठाकर जब छिल्लर आगे बढ़े तो मां-बेटे में झगड़ा होने लगा. बीच-बचाव करने पर आरोपी ने छिल्लर पर हमला कर दिया. कार के शीशे तोड़ दिए.

Advertisement
X
राजस्थान पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. (फाइल फोटो)
राजस्थान पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. (फाइल फोटो)

अलवर जिला परिषद प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर को महंगा करना महंगा पड़ गया है. कथित तौर पर उनकी एक युवक ने पिटाई कर दी है. मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छिल्लर ने मंगलवार को आरोपी और उसकी बुजुर्ग मां को अपनी कार में लिफ्ट दी थी, जिसके बाद रास्ते में दोनों झगड़ा करने लगे. बीच-बचाव करने पर आरोपी ने छिल्लर की पिटाई कर दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, छिल्लर मंगलवार को अपनी कार से बहरोड़ से अलवर के मुंडावर शहर जा रहे थे. उनका ड्राइवर कार चला रहा था. सोडावास कस्बे में मुंडावर निवासी महिला कृष्णा जोगी और उसका बेटा रवि जोगी सड़क पर लिफ्ट की गुहार लगाते मिले. उन्होंने दोनों मां-बेटे को अपनी कार में बैठा लिया और मुंडावर जाने लगे. इसी दौरान मां-बेटे में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. जिला प्रमुख छिल्लर ने बेटे और मां को समझाया. इस बात से बेटा रवि जोगी आक्रोशित हो गया और उसने जिला प्रमुख से हाथापाई शुरू कर दी. 

'छिल्लर के कपड़े फाड़ दिए, कार के शीशे तोड़े'

रास्ते में नदी क्षेत्र में रवि ने छिल्लर के साथ मारपीट की. आरोपी ने छिल्लर के कपड़े फाड़ दिए और कार के शीशे भी तोड़ दिए. जब ड्राइवर ने कार रोकी तो रवि जोगी ऊपर चढ़ गया और पुलिस के आने तक हंगामा करता रहा. पुलिस के मुताबिक रवि मानसिक रूप से परेशान था. घटना के बाद जिला प्रमुख छिल्लर मुंडावर थाने पहुंचे. छिल्लर के ड्राइवर की शिकायत पर उसे हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

अलवर में मॉब लिंचिंग, तीन युवकों को दर्जनभर लोगों ने घेरकर पीटा, एक की मौत

थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने क्या बताया?

छिल्लर बहरोड आवास से मुंडावर आ रहे थे. सोडावास कस्बे में मां-बेटे लड़ रहे थे. भीड़ जमा थी. छिल्लर ने मानवता के नाते कार रोक कर पूछताछ की. बुजुर्ग महिला ने कहा- मुझे मुंडावर छोड़ दो. दोनों मां-बेटे को लेकर कार से मुंडावर लेकर आ रहे थे तो रास्ते में कार को रवि ने रुकवाया और कहा कि उसकी पत्नी दिल्ली में रहती है. तुम मुझे कहां ले जा रहे हो, उसके बाद उसने मां के साथ मारपीट की और जिला प्रमुख के साथ भी हाथापाई की. जिला प्रमुख के कपडे़ फट गये. उसके बाद कार के ऊपर चढ़ गया और तोड़फोड़ की. युवक को हिरासत में लिया गया है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

अलवर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्यापारी से मांगी 30 लाख रंगदारी

 

Advertisement
Advertisement