राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों की शानदार साईटिंग हो रही है. बीते दो दिनों के दौरान यहां पर्यटकों को बाघों के अद्भुत नज़ारे देखने को मिले. सबसे खास बात यह रही कि सरिस्का के लोकप्रिय बाघ युवराज ST-21 पर्यटकों की गाड़ी के आसपास चहल-कदमी करता नजर आया, जिसे देखकर सैलानी बेहद रोमांचित हो उठे. इसके अलावा बाघिन ST-9 सहित कुल छह बाघों को पर्यटकों ने अपनी सफारी के दौरान देखा और उनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बढ़ रही है सरिस्का में बाघों की संख्या
सरिस्का में बाघों की आबादी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है. सर्दी के मौसम में आमतौर पर बाघ धूप सेंकने के लिए बाहर निकलते हैं, जिससे सैलानियों को उन्हें देखने का अच्छा मौका मिल जाता है. सोमवार को सफारी के दौरान बाघ युवराज ST-21 और बाघिन ST-9 की बार-बार झलक मिली, जिससे पर्यटकों में उत्साह बढ़ गया. सफारी के दौरान बाघों को करीब से देखने का मौका पाकर देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटक बेहद उत्साहित दिखे.
ये भी पढ़ें- आक्रामक हो रहा सरिस्का का टाइगर... फॉरेस्ट टीम पर अटैक, 3 ग्रामीणों को भी कर चुका घायल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाघों की तस्वीरें
पर्यटकों ने अपने कैमरों में इन शानदार पलों को कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे सरिस्का की खूबसूरती और यहां की वन्यजीव विविधता की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में बाघों को सड़कों पर आराम से घूमते और सफारी गाड़ियों के पास आते-जाते देखा जा सकता है.
देखें वीडियो...
ग्रामीणों का विस्थापन जारी, मानव हस्तक्षेप बना खतरा
सरिस्का टाइगर रिजर्व में अब भी कई गांव बसे हुए हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं. मानव दखल के कारण बाघों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा को खतरा बना रहता है. वन विभाग द्वारा सरिस्का के अंदरूनी इलाकों से ग्रामीणों को तिजारा क्षेत्र में विस्थापित किया जा रहा है, जिससे बाघों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण बनाया जा सके.