scorecardresearch
 

राजस्थान: करणपुर घाटी में 150 फीट की ऊंचाई पर लटकी एंबुलेंस, टला बड़ा हादसा

karauli News: राजस्थान के करौली में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां करणपुर घाटी में एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर 150 फीट ऊंचाई पर लटक गई. इस दौरान एंबुलेंस में सवार कंपाउंडर और ड्राइवर की सांसें अटक गईं. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलते ही दोनों को बचाया.

Advertisement
X
करणपुर घाटी में अटकी एंबुलेंस
करणपुर घाटी में अटकी एंबुलेंस

राजस्थान के करौली में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां करणपुर घाटी में एक एंबुलेंस अचानक दीवार तोड़कर घाटी में जा लटकी. इस कारण एंबुलेंस में सवार कंपाउंडर और चालक उसमें ही फंस गए. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने दोनों को बाहर निकाला.

Advertisement

दरअसल, एक एंबुलेंस अस्पताल की ओर जा रही थी. इस दौरान टायर फटने से एंबुलेंस मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए 150 फीट ऊंचाई पर करणपुर घाटी में जाकर लटक गई. घाटी सर्पीले आकार में बनी हुई है और इसकी ऊंचाई करीब 150 फीट है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कंपाउंडर और चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
 
'चार महीने पहले गाड़ी सुधारने के लिए लिखा था पत्र' 

ड्राइवर ने बताया कि करणपुर सीएससी की यह एंबुलेंस काफी पुरानी है. काफी समय से इसके गेयर और ब्रेक खराब हैं. चार महीने पहले ही गाड़ी को ठीक कराने के लिए उसने अधिकारियों को पत्र दिया था. बावजूद इसके उसे ठीक नहीं किया गया और हादसा हो गया. गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था.

Advertisement

पहले भी विवादों में रहे चुका है अस्पताल

बता दें, करणपुर सीएससी इससे पहले भी विवादों में रहे चुका है. कुछ दिन पहले ही यहां चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. स्थानीय लोग अस्पताल प्रशासन से पूछ रहे हैं अगर, एंबुलेंस में कोई मरीज रहता और उसे कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. गाड़ी के खराब होने पर भी उसे ठीक क्यों नहीं कराया गया. 

हादसे में बचने के बाद कंपाउंडर और चालक ने कहा कि यह उनका पुनर्जन्म है. अगर, एंबुलेंस घाटी में गिर जाती तो दोनों का बचना संभव नहीं होता. करणपुर के एएसआई रामवीर सिंह ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शूरु कर दी है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही.


 

Advertisement
Advertisement