scorecardresearch
 

बॉस रोज कहता था 'तू चोर है', दुखी कर्मचारी ने दे दी जान, 19 साल से शोरूम में करता था काम

राजस्थान के कोटा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शोरूम में 19 साल से काम कर रहे शख्स को मालिक द्वारा बार-बार चोर कहे जाने पर उसने आहत होकर खुदकुशी कर ली. शोरूम में कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी जिसके लिए मालिक विजयपाल को जिम्मेदार मानता था और रोज उसे तू चोर है कहता था.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शोरूम के बॉस द्वारा रोज चोर कहे जाने पर आहत होकर कर्मचारी ने अपनी जान दे दी और इसके लिए मालिक को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

पत्नी की शिकायत पर शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज

कर्मचारी ने जान देने से पहले सुसाइड नोट में लिखा, मालिक चोर कहता है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं, मृतक की पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस ने शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. महिला ने शोरूम मालिक पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मालिक द्वारा बार बार चोर कहे जाने से आहत होकर विजयपाल सिंह ने अपने घर जाकर जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. युवक ने तीन दिन पहले घर पर जहर का सेवन कर लिया था.

19 साल से उस शोरूम में काम कर रहा था विजयपाल

Advertisement

इस मामले को लेकर हेड कांस्टेबल प्रदीप कौर ने बताया कि विजयपाल सिंह ने चार सितंबर को अपने घर पर जहर का सेवन किया था, सूचना मिलने पर पांच सिंतबर को पुलिस भी गई थी, लेकिन बेहोश था, विजयपाल सिंह की शनिवार को सुबह मौत हो गई, इसके बाद परिजनों के सामने पोस्टमार्टम करवाया गया और शव उन्हें सौंप दिया गया.

उन्होंने कहा मृतक की पत्नी की शिकायत पर शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मृतक विजयपाल शोरूम में पिछले 19 साल से नौकरी कर रहा था. एक साल पहले शोरूम संचालक के शो रूम में चोरी हो गई थी जिसके बाद मालिक उस पर चोरी का शक करता था.

चोर कहे जाने से दुखी था विजयपाल

मरने से पहले सुसाइड नोट में विजयपाल ने लिखा बॉस को लगता है कि मैं चोर हूं, बार-बार चोर कर कह कर बुलाते हैं. थाने में पुलिस भी बुलाकर परेशान करती है. मैं मेरी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे परिवार को कोई परेशान नहीं करे और मेरी वाइफ को ऑफिस से मुआवजा जरूर मिले, मैं एक साल से बहुत डिप्रेशन में हूं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement