राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शोरूम के बॉस द्वारा रोज चोर कहे जाने पर आहत होकर कर्मचारी ने अपनी जान दे दी और इसके लिए मालिक को जिम्मेदार ठहराया है.
पत्नी की शिकायत पर शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज
कर्मचारी ने जान देने से पहले सुसाइड नोट में लिखा, मालिक चोर कहता है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं, मृतक की पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस ने शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. महिला ने शोरूम मालिक पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मालिक द्वारा बार बार चोर कहे जाने से आहत होकर विजयपाल सिंह ने अपने घर जाकर जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. युवक ने तीन दिन पहले घर पर जहर का सेवन कर लिया था.
19 साल से उस शोरूम में काम कर रहा था विजयपाल
इस मामले को लेकर हेड कांस्टेबल प्रदीप कौर ने बताया कि विजयपाल सिंह ने चार सितंबर को अपने घर पर जहर का सेवन किया था, सूचना मिलने पर पांच सिंतबर को पुलिस भी गई थी, लेकिन बेहोश था, विजयपाल सिंह की शनिवार को सुबह मौत हो गई, इसके बाद परिजनों के सामने पोस्टमार्टम करवाया गया और शव उन्हें सौंप दिया गया.
उन्होंने कहा मृतक की पत्नी की शिकायत पर शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मृतक विजयपाल शोरूम में पिछले 19 साल से नौकरी कर रहा था. एक साल पहले शोरूम संचालक के शो रूम में चोरी हो गई थी जिसके बाद मालिक उस पर चोरी का शक करता था.
चोर कहे जाने से दुखी था विजयपाल
मरने से पहले सुसाइड नोट में विजयपाल ने लिखा बॉस को लगता है कि मैं चोर हूं, बार-बार चोर कर कह कर बुलाते हैं. थाने में पुलिस भी बुलाकर परेशान करती है. मैं मेरी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे परिवार को कोई परेशान नहीं करे और मेरी वाइफ को ऑफिस से मुआवजा जरूर मिले, मैं एक साल से बहुत डिप्रेशन में हूं.