scorecardresearch
 

पहले पति, नाम और धर्म बदला... अब देश बदलने की तैयारी में अंजू, पाकिस्तान से लौटकर दिल्ली में कर रही है जॉब

पाकिस्तान जाकर फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (nasrullah) से निकाह करने वाली अंजू (Anju) इन दिनों दिल्ली में रहकर जॉब कर रही हैं. अंजू इसी के साथ अपना बिजनेस भी कर रही हैं. अंजू के दोनों बच्चे दिल्ली में ही पढ़ रहे हैं. अंजू अब नसरुल्ला के साथ देश बदलने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
अंजू.
अंजू.

राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू (Anju) बीते साल पाकिस्तान चली गई थी. वहां इस्लाम अपनाकर फातिमा बन गई. इसके बाद फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (nasrullah) से निकाह किया और छह महीने रहकर वापस भारत आ गई थी. इन दिनों अंजू दिल्ली में रहकर जॉब कर रही हैं. इसी के साथ अपना बिजनेस भी कर रही है. अंजू ने अपने दोनों बच्चों का एडमिशन दिल्ली में ही कराया है.

Advertisement

अंजू से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं दूसरे देश में शिफ्ट होने की तैयारी में हूं. नसरुल्ला से भी जब इस संबंध में पूछा गया तो नसरुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान में अपनी जायदाद बेचकर अमेरिका शिफ्ट होने वाला हूं. इसकी प्लानिंग चल रही है.

अंजू ने कहा कि अरविंद से तलाक की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. दो से 3 महीने में तलाक हो जाएगा. तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे देश में शिफ्ट हो जाएंगे. वीजा और जॉब के लिए अप्लाई किया है.

यह भी पढ़ें: 'लोग मेरे साथ काम करना चाहते हैं, रोज आते हैं फोन...', पाकिस्तान से लौटी अंजू ने क्यों कही ये बात

नसरुल्ला को भारत आने की अनुमति नहीं मिली है. भारत आने के लिए उनको यहां कोई स्थाई पता चाहिए और मैं खुद किराए पर रह रही हूं. मकान मालिक अपना पता देने को तैयार नहीं हैं. किसी भी देश में जाने के लिए वीजा के समय यह बताना होता है कि वो किसके पास जा रहे हैं, वो कहां रहेंगे और इस दौरान वो क्या करेंगे. इसलिए अब दूसरे देश में शिफ्ट होना है.

Advertisement

नसरुल्ला ने कहा कि अंजू और मैं अमेरिका शिफ्ट होने जा रहे हैं. प्रक्रिया शुरू है. पाकिस्तान में अपनी प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका में रहेंगे, वहीं नौकरी करेंगे. वहां मेरे दोस्त हैं, जिनकी मदद ले लेंगे. अंजू की याद आती है, लेकिन भारत में अंजू अकेली हैं. वहां उनको दिक्कत होती है और मैं उनके साथ नहीं हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement