राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को नकल कराने में मदद करने के आरोप में 35 साल के टीचर मूलाराम जाट को गिरफ्तार किया है. मूलाराम जाट राज्य के डीडवाना-कुचामन जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शिक्षक है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) वीके सिंह ने कहा कि मूलाराम जाट आयोजित ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में हैकिंग और उम्मीदवारों को नकल कराने में मदद करने के संबंध में दर्ज एक मामले में वांछित था. अब तक की जांच से पता चला है कि मूलाराम जाट को हीरालाल ने नौकरी के लिए 4 लाख रुपये देने का वादा किया था. हीरा को पहले ही इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था.
एसओजी अब तक 32 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
इस मामले में एसओजी अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में वांछित अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है. इससे पहले पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी के प्रमुख एडीजी वीके सिंह ने 5 जनवरी को बताया था कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो आरोपियों आशुतोष मीणा (30) और बाबूलाल सोनी (32) को झुंझुनू से गिरफ्तार किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का किया गया था गठन
बताते चलें कि पेपर लीक की रोकथाम एवं इसके संबंध में दर्ज मामलों में त्वरित जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एडिशनल डीजीपी वीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था. इस इन्वेस्टिगेशन टीम में एक एडीजी, एक-एक आईजी/डीआईजी/एसपी, चार एडिशनल एसपी, आठ डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर/एसआई, 10 एएसआई/हेड कांस्टेबल एवं 15 कांस्टेबल और कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 50 सदस्य हैं.