scorecardresearch
 

राजस्थान: भ्रष्टाचार के मामले में कोटा संभाग के IAS को पद से हटाया गया, 4 ठिकानों पर छापा

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त (IAS) राजेंद्र विजय को पद से हटा दिया है. राजस्थान में कोटा के डिविज़नल कमिश्नर सीनियर आईएएस अधिकारी अरबपति निकले.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त (IAS) राजेंद्र विजय को पद से हटा दिया है. राजस्थान में कोटा के डिविज़नल कमिश्नर सीनियर आईएएस अधिकारी अरबपति निकले. एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस अधिकारी राजेंद्र विजय के चार ठिकानों पर छापा मारा तो 100 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति बरामद हुई है. राजस्थान में अब तक 13 पॉश इलाकों में आलिशान व्यवसायिक और आवासीय प्रोपर्टी मिली है.16 बैंक अकाउंट अलग अलग बैंकों में मिले हैं. अभी लॉकर का खोला जाना बाकी है. डिविज़न कमिश्नर कोटा के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

Advertisement

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा जयपुर, कोटा एवं दौसा में बुधवार सुबह कारवाई करते हुए राजेंद्र विजय आई.ए.एस. संभागीय आयुक्त, कोटा संभाग के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के 4 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया गया.

परिजनों के नाम से अवैध संपत्ति
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्र सूचना प्राप्त हुई थी कि राजेंद्र विजय आई.ए.एस. संभागीय आयुक्त, कोटा संभाग द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियां अर्जित की गई है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है.

उक्त सूत्र-सूचना का ए.सी.बी. की इन्टेजिलेन्स शाखा द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन किया गया एवं तथ्यों की पुष्टि होने पर आय से अधिक संपत्तियां अर्जित का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. ए.सी.बी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट प्रथम, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट मिला.

Advertisement

आरोपी राजेंद्र विजय आई.ए.एस. के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में 13 आवासीय / व्यावसायिक भूखण्डों के दस्तावेज (जिनमें टोंक रोड़ पर आलीशान मकान एवं "ZUDIO' व्यावसायिक शोरूम नं0 7. ग्राउण्ड फ्लोर, जीटी गलेरिया, ब्लॉक-बी, अशोक मार्ग सी-स्कीम, जयपुर प्रमुख हैं. 2 लाख 22 हजार से अधिक की नगदी, 335 ग्राम सोने के आभूषण, 11 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 3 चार पहिया वाहन मिले हैं. इसके अतिरिक्त अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, एक बैंक लॉकर(जिसकी तलाशी ली जानी है) एवं 16 अलग-अलग बैंक खाते जिनमें लाखों रुपये जमा हैं, भी मिले हैं.

आरोपी राजेंद्र विजय आई.ए.एस. द्वारा अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा करोड़ों रुपये की खरीद कीमत की अनेक चल-अचल परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है. इसके अतिरिक्त आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा कई बेनामी परिसम्पत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जायेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement