राजस्थान के भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ़ एक साधू के आत्मदाह की कोशिशों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खनन माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के आदेश दिए तो कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया. भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए कहा कि राजस्थान का सबसे बड़ा ख़ान माफ़िया राजस्थान के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया हैं.
प्रमोद जैन भाया को बताया भ्रष्ट
कोटा के सांगोद से विधायक भरत सिंह ने कहा कि कहावत है कि कोख में छोड़ा और शहर में ढिंढोड़ा. यानी राजस्थान का सबसे बड़ा खान माफिया खान मंत्री प्रमोद जैन भाया बैठे हैं. और सीएम कलेक्टर, एसपी को खान माफ़ियों के खिलाफ कार्रवाइ के निर्देश दे रहे हैं. कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को चुन चुन कर लगाया जाता है. इसके बारे में आपसे कई बार पत्र लिखकर बताया गया मगर कार्रवाइ नहीं की गई.
अशोक गहलोत पर कार्रवाई ना करने का आरोप
भरत सिंह ने कहा कि 501 दिन से साधू धरने पर बैठे हैं और सरकार में कोई सुननेवाला नहीं था. जिसकी वजह से उन्हें खुद को आग लगाना पड़ गया. गौरतलब है कि भरत सिंह खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कई पत्र लिख चुके हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या के बाद अवैध माइनिंग माफिया पर कार्रवाई एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. डीएसपी की निर्मम हत्या के बाद से नूंह-मेवात में अवैध माइनिंग को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इसके अलावा राजस्थान में भी अवैध खनन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. खनन माफिया का गिरोह राजस्थान के कई इलाकों में अवैध खनन को अंजाम दे रहा है.
हरियाणा पुलिस के डीएसपी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफियाओं ने जान ले ली थी. गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया. हरियाणा पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी और कई बिश्नोई समाज के नेता मौजूद रहे.