अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मंगलवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भीड़ को आकर्षित करने वाले कांग्रेसी नेताओं में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के बाद सचिन पायलट देश में सबसे बड़े नेता हैं.
एक दिन पहले राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि पायलट का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो पायलट के साथ बेवफाई कर चुके हैं. अब उन लोगों को यह लग रहा है कि पायलट मुख्यमंत्री बन गए तो बेवफाई को याद कर काम करेंगे. उन्होंने कहा था कि काबिल व्यक्ति को कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि समय जरूर लग सकता है लेकिन परिणाम अवश्य बेहतर आएगा.
सचिन पायलट को छल से घेरा जा रहा
राजेंद्र गुढ़ा ने 4 अक्टूबर को नाम लिए बिना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थक विधायकों पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट की जमकर तारीफ भी की था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि सचिन पायलट को सभी ने महाभारत के अभिमन्यु की तरह छल से घेर लिया है. कुछ विधायकों को उकसाकर उनके जरिये बगावत कराई गई और फिर वे छोड़कर चले आए. ये सचिन पायलट को बदनाम करने की साजिश थी, जिसमें वे सफल हो गए.
उन्होंने सीएम गहलोत और उनके समर्थक विधायकों पर पलटवार करते हुए कहा था कि सचिन पायलट के साथ गए पांच लोग जब मंत्री बनाए जा सकते हैं तो वे (सचिन पायलट) क्यों मुख्यमंत्री नहीं बन सकते? सचिन पायलट की तारीफ करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जिस तरह से उन्हें गालियां दी गईं और वे चुप रहे , पता नहीं इतना धैर्य वो कहां से लाते हैं.
पायलट बनेंगे CM, सभी विधायकों का सपोर्ट
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने 23 सितंबर को आजतक से बातचीत करते हुए कहा था कि प्रदेश के अगले सीएम सचिन पायलट बनेंगे. सभी विधायक सचिन पायलट के साथ हैं. गहलोत का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक भी पायलट का समर्थन करेंगे. राजेंद्र ने यह भी कहा था कि जो विधायक बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं, वे भी सचिन पायलट के समर्थन में हैं.