scorecardresearch
 

आप कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे? अशोक गहलोत बोले- राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जा रहा

कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, पिछले कई दिनों ये सवाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जब से राहुल गांधी ने खुद को इस रेस से बाहर करने की बात कही है, ये रेस और ज्यादा दिलचस्प बन गई है. अभी के लिए सीएम अशोक गहलोत के नाम पर भी चर्चा हो रही है, लेकिन वे खुद अभी के लिए राजस्थान छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी नहीं बनना चाहते कांग्रेस अध्यक्ष
  • हाईकमान का मत- गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. राहुल गांधी इस बार अध्यक्ष बनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, हाईकमान ये भी स्पष्ट कर चुका है कि इस बार गांधी परिवार से बाहर का कोई शख्स अध्यक्ष बनना चाहिए. ऐसे में अभी के लिए इस रेस में सबसे आगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि वे आगे आकर ये जिम्मेदारी संभाल लें. लेकिन खुद अशोक गहलोत शायद अभी इसके लिए तैयार नहीं है.

Advertisement

गहलोत को राजस्थान ही रास आ रहा?

मीडिया के एक सवाल पर सीएम गहलोत साफ कर गए हैं कि वे राजस्थान छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं. वे कहते हैं कि मैं तुमसे दूर नहीं जाने वाला हूं. अब उनका इतना कहना ही ये स्पष्ट कर गया है कि वे अपनी राजनीति को अभी के लिए राजस्थान तक सीमित रखना चाहते हैं. उन्हें इस समय राजस्थान की राजनीतिक पिच पर ही बैटिंग करने का मन है. इसी वजह से जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री, वे सिर्फ इतना कह गए कि वे राज्य छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं.

राहुल की दावेदारी पर गहलोत की राय

अभी के लिए कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा रहा है. कांग्रेस की जो हाल ही में बैठक भी हुई है, उसमें गहलोत की उम्मीदवारी पर क्या चर्चा हुई, कितने लोग सहमत हुए, कुछ नहीं कहा जा सकता. ये जरूर है कि खुद अशोक गहलोत अभी भी इस रेस में राहुल गांधी का नाम आगे कर रहे हैं. वे राहुल को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकारनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं, तो देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह निराशाजनक रहेगा. कई लोग घर पर बैठ जाएंगे. इससे पार्टी को नुकसान होगा. राहुल गांधी को हर कांग्रेसी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए. राजस्थान के सीएम ने कहा कि पार्टी में भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर आम सहमति है. इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को यह पद संभालना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह गांधी और गैर गांधी का मामला नहीं है. यह संगठन का काम है न कि कोई प्रधानमंत्री बन रहा है. 

माना जा रहा है कि 28 अगस्त को होने वाली सीडब्लूसी बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि अभी तक आठ राज्यों में चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement