राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने जालोर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस दंगे करवाते हैं. ये लोगों को धर्म के नाम पर भड़काते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय को लेकर राजनीति करती है, जबकि गायों की सेवा में हमेशा कांग्रेस आगे रही है. हम गायों के नाम पर वोटों की बात नहीं करते हैं, तो क्या हम हिंदू नहीं हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो सिर्फ राम मंदिर की राजनीति के लिए ही हिंदू बन गए थे. उनका हिंदू धर्म से कोई वास्ता था ही नहीं. राजनीति के लिए हिंदू धर्म को नहीं मानने वाले लोग भी हिंदू बन गए थे. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में बीजेपी का एजेंडा नहीं चलने देंगे. हम राजस्थान में हिंदुत्व का एजेंडा नहीं बनने देंगे.
एमपी: नफरत फैलाने पर हर दल पर लगेगा बैन
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर बयान दिया. शाजापुर में पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में जो भी दल नफरत फैलाएगा, उस पर बैन लगाएंगे. इसे लेकर बकायदा सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट है. ऐसे में फिर चाहे वह बजरंग दल हो या अन्य कोई दल. जो भी समाज और देश को बांटने, नफरत फैलाने के काम करेगा, हर उस संगठन पर कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार आने पर बैन लगाएगी.
उन्होंने कहा कि इंदौर में पुलिस ने बजरंग दल पर जो कार्रवाई की, उसका कांग्रेस समर्थन करती है, लेकिन यह बता दूं कि उनको पुलिस ने कांग्रेस के कहने पर नहीं पीटा था. कांग्रेस पार्टी बजरंग दल के खिलाफ नहीं है और न ही उनको टारगेट करने की कोई मंशा है लेकिन जो प्रदेश की शांति व्यवस्था को बदहाल करे या नफरत फैलाए तो उनके खिलाफ बैन की कार्रवाई होनी चाहिए.
इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी, जिसके बाद बीजेपी ने मुद्दा बना लिया था और बजरंग दल पर बैन लगाने को बजरंग बली के अपमान से जोड़ा था. हालांकि बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में इसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला.
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण पर कमलनाथ ने कहा- कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता यह नहीं समझे कि इस बार टिकट किसी की सिफारिश या गुट से मिलेंगे. टिकट मिलने का आधार सर्वे रिपोर्ट और संबंधित की जीत की प्रबल संभावनाएं ही रहेंगी. उन्होंने कहा- मैं सभी कांग्रेसियों को बता देना चाहता हूं कि न तो कोई मुझे दबा सकता है और न ही कोई मुझे पटा सकता है. मैं सर्वे के आधार पर कांग्रेस में टिकट दूंगा वो भी स्थानीय कांग्रेस कमेटियों की अनुशंसा पर. सर्वे रिपोर्ट में जिन उम्मीदवारों पर जीत का भरोसा जताया जाएगा हम उनको टिकट देंगे.