scorecardresearch
 

राजस्थान: CM गहलोत ने बताया कब जारी होगी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

राजस्थान में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी पार्टी सितंबर अंत और अक्टूबर पहले हफ्ते के दौरान अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संभवत: सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारी की लिस्ट जारी कर देगी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement

एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव- रंधावा

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि हमने बीजेपी को राजस्थान में सरकार नहीं गिराने दी. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी यात्रा कर रहे हैं और गृह मंत्रालय हमारे खिलाफ साजिश रच रहा है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी.

सितंबर-अक्टूबर में जारी होगी पहली लिस्ट

गहलोत ने कहा, 'हर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक बनाए गए हैं और आने वाले दिनों में हर विधानसभा के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे. आने वाले दिनों में एक मीटिंग की जाएगी और लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वो जिलों में जाकर तमाम नेताओं की राय लेंगे और उसके हिसाब से उम्मीदवारों की लिस्ट तय की जाएगी. उसके बाद कर्नाटक मॉडल की तरह हम आगे बढ़ेंगे और सितंबर अंत और अक्टूबर पहले हफ्ते तक हमारी कोशिश रहेगी कि लिस्ट रिलीज हो जाए.'

Advertisement

पार्टी में मतभेद की खबरों से इनकार करते हुए गहलोत ने कहा कि सबकी एक राय है कि राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाए, कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा, 'छोटे- मोटे मतभेद तो किस पार्टी में नहीं होते हैं. सबकी मंशा एक है कि चुनाव हमें जीतना है और सरकार हमें बनानी है. मीडिया से मैं अपील करता हूं कि आप छोटे-मोटे मतभेदों को फैलाने का काम नहीं करें.'

पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए गहलोत ने कहा, 'आपने देखा होगा कि कर्नाटक सरकार गिर गई, महाराष्ट्र गिर गई, मध्य प्रदेश सरकार गिर गई, यहां प्रदेश वासियों का आशीर्वाद है कि मोदी जी और अमित शाह की कोशिश यहां सफल नहीं हुई. इन्होंने बाद में भी प्रयास किया लेकिन हमने सफल नहीं होने दिया. वो बदला लेने की आग अभी भी लगी हुई है दिल के अंदर. मोदी जी 6 दौरे कर चुके हैं, अमित शाह भी पीछे नहीं है. हमें पता है कि गृह मंत्रालय में बैठक षड़यंत्र रचे जा रहे हैं. ये तमाम बातें हमारे जेहन में हैं. जनता इनको चुनाव में सबक सिखाएंगे.'

 

Advertisement
Advertisement