scorecardresearch
 

'ऐसा बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है', मणिशंकर अय्यर पर अशोक गहलोत का तीखा हमला

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी को लेकर दिए बयान पर भी नाराजगी जताई और कहा कि यह बयान उनकी हताशा और फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत और मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत और मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के ही नेता मणिशंकर अय्यर के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है, ऐसा बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है.

Advertisement

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी को लेकर दिए बयान पर भी नाराजगी जताई और कहा कि यह बयान उनकी हताशा और फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है. 

अशोक गहलोत का मणिशंकर पर हमला

अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी मुलाकात मणिशंकर अय्यर से तब हुई जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, मणिशंकर अय्यर पिछले 8-10 साल से बयानबाजी कर रहे हैं, उन्होंने पहले पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था, तब भी विवादों में आए थे. उनके लगातार ऐसे विवादित बयान सामने आते रहते हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि कोई सिरफिरा ही ऐसी बात बोल सकता है. जो पूरी तरह से समझ के परे है. उन्हे ये अहसास ही नहीं है पाकिस्तान को लेकर भी क्या बयान दे रहे हैं. गहलोत ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने नरसिम्हा राव को बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री तक बता दिया था. इतना ही नहीं, मणिशंकर अय्यर तो भारत और पाकिस्तान को बराबरी पर रखते हैं, पाकिस्तान की नीतियों का समर्थन करते हैं. 

Advertisement

'मणिशंकर अय्यर के फ्रस्टेशन की पराकाष्ठा'

गहलोत ने कहा कि कौन किस कॉलेज में पास या फेल होता है इसका क्या संबंध है प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनने से? राजीव गांधी को लेकर अचानक उनके बयान आए हैं उसे लेकर मैं समझता हूं कि उनके फ्रस्टेशन की पराकाष्ठा है. अगर किसी के जीवन में इस स्तर का फ्रस्टेशन आ चुका है, तो वह व्यक्ति खुद नहीं समझ सकता कि वह क्या बोल रहा है. 

क्या कहा था कांग्रेस नेता ने?

बता दें कि मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि 'जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो मैंने और कई अन्य लोगों ने इस पर सवाल उठाया था, क्योंकि वह एक एयरलाइन पायलट थे, यूनिवर्सिटी में दो बार फेल हुए थे, उन्हें प्रधानमंत्री कैसे बनाया जा सकता था.' हालांकि यह स्पष्ट नहीं ​है कि वीडियो कब शूट किया गया था. शायद यह अय्यर के किसी हालिया इंटरव्यू का हो सकता है. 

वीडियो में मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि 'जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो लोगों ने सोचा, दूसरों को छोड़ो... मैंने सोचा, वह एक एयरलाइन पायलट है, वह 2 बार फेल हो चुके हैं… मैंने उनके साथ कैम्ब्रिज में पढ़ाई की थी… वह वहां फेल हो गए, जहां पास होना बहुत आसान माना जाता है. कैम्ब्रिज में फर्स्ट डिवीजन आना फेल होने की तुलना में आसान है. क्योंकि यूनिवर्सिटी अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए कोशिश करती है कि कम से कम सभी पास हो जाएं. इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी फेल हो गए. इसलिए, मुझे आश्चर्य हुआ कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement