scorecardresearch
 

दो करोड़ वाली घूसखोर अफसर...दिव्या मित्तल को मिलने वाला था उत्कृष्ट सेवा पदक, SOG लिस्ट में था नाम

दो करोड़ रुपये की घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार राजस्थान एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को जल्द ही उनके काम के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान मिलने वाला था. हालांकि एसओजी की लिस्ट सामने आने के बाद किरकिरी होने पर उनका नाम इस लिस्ट से बाद में हटा दिया गया.

Advertisement
X
दिव्या मित्तल को मिलने वाला था सम्मान
दिव्या मित्तल को मिलने वाला था सम्मान

राजस्थान में दो करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एएसपी दिव्या मित्तल को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एसओजी उन पर पूरी तरह मेहरबान थी और गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने की भी तैयारी थी. 

Advertisement

एसओजी डिपार्टमेंट की तरफ से जारी सम्मानित किए जाने वाले अफसरों की सूची में दिव्या मित्तल का भी नाम था. ये सूची 18 जनवरी को जारी की गई थी लेकिन दवा कारोबारी से दो करोड़ रुपये की घूखखोरी में गिरफ्तार होने और किरकिरी होने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.     

 लिस्ट

विवाद होने पर जारी हुई नई लिस्ट

आनन-फानन में सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों की नई लिस्ट जारी की गई जिसमें एएसपी दिव्या मित्तल का नाम हटा दिया गया. पहले जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें 20वें नंबर पर एएसपी दिव्या मित्तल का नाम था. कुल 29 अफसरों को सम्मानित किया जाना था.

दिव्या मित्तल को यह सम्मान उनके सराहनीय काम के लिए दिया जाना था. एसओजी की तरफ से सम्मानित किए जाने वाले अफसरों की सूची जारी होने और फिर उसके वायरल होने के बाद उसे वापस ले लिया गया.

Advertisement

एसीबी ने दिव्या मित्तल को किया था गिरफ्तार

बता दें कि घूसखोरी के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल के ठिकाने पर छापेमारी की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद गृह विभाग ने भी दिव्या मित्तल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया.

एएसपी दिव्या मित्तल अभी एसीबी की रिमांड पर हैं और उनसे लगातार पूछताछ हो रही है. उन्हें 16 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.

रिजॉर्ट से मिली थी शराब की बोतलें

इससे ठीक एक दिन पहले उदयपुर के पास चिकलवास में उनके फार्म हाउस और रिजॉर्ट नेचर हिल में छापेमारी हुई थी जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. ये शराब वहां आए स्पेशल गेस्ट को परोसी जाती थी.

रिपोर्ट के मुताबिक इस रिजॉर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहा था जो रिश्वत मामले में दलाल भी है. अंबामाता पुलिस ने सुमित और दिव्या मित्तल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने एएसपी दिव्या मित्तल के रिजॉर्ट से 27 बोतल बियर समेत बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में शराब बेचने का कोई लाइसेंस संचालक की तरफ नहीं लिया गया था. यह अवैध रूप से रिजॉर्ट में रखकर आने वाले पर्यटकों को परोसी जाती थी.

Advertisement

दिव्या मित्तल ने सफाई में क्या कहा था?

वहीं खुद को निर्दोष बताते हुए दिव्या मित्तल ने कहा था कि ड्रग माफियाओं को पकड़ने का उन्हें यह इनाम मिला है. यही नहीं, दिव्या ने अजमेर के पुलिस अधिकारियों को भी ड्रग मामले में शामिल बताया था.


 

Advertisement
Advertisement