राजस्थान के सीकर शहर में एक बड़ी घटना होने से टल गई जब उद्योग नगर थाना पुलिस ने एटीएम तोड़कर लूटने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. यह मामला राधाकिशनपुरा स्थित आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 27 वर्षीय मनोज कुमार जाट के रूप में हुई है, जो नागौर जिले के जायल तहसील के तंवरा गांव का रहने वाला है. मनोज सीकर में किराए पर रहकर ऑनलाइन नीट सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. उसने ऑनलाइन गेम में करीब डेढ़ लाख रुपये हारने के बाद दोस्तों से लिए उधार को चुकाने के लिए एटीएम लूटने की योजना बनाई.
एटीएम तोड़ रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
घटना बीती रात करीब 12:40 बजे की है, जब बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम कंपनी के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों से युवक को एटीएम तोड़ते हुए देखा गया. तुरंत सूचना उद्योग नगर थाने को दी गई. एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही कांस्टेबल बीरमा राम और हेड कांस्टेबल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने एटीएम का शटर खोला, तो युवक बाहर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और औजारों समेत गिरफ्तार कर लिया.
ऑनलाइन गेम पैसे हारने के बाद कर्ज में डूबा था छात्र
मनोज से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने दोस्तों से लिया कर्ज चुकाने के लिए एटीएम तोड़ने की योजना बनाई थी. पुलिस ने पेचकस, लोहे का सरिया और अन्य सामान बरामद कर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है.