केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का एक वीडियो पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मोबाइल फोन पर राजस्थान के बाड़मेर जिले के एसपी से बातचीत कर रहे हैं. इसी दौरान बालोतरा के उप अधीक्षक धन फुल मीणा को लेकर गालियां देते सुने जा रहे हैं. कुछ अपशब्द कह रहे हैं, जो हम आपको यहां पर नहीं बता सकते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की जमकर किरकिरी हो रही है.
दरअसल, कुछ दिन पहले बालोतरा के जसोल में नाथू खान नाम के शख्स की बजरी विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद परिवार और समाज के लोग बालोतरा में धरने पर बैठ गए थे. बाद में मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी धरनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव को फोन किया और घटना के संबंध में बातचीत करने लगे.
मंत्री ने अब तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी कहते हैं कि सरेआम बजरी माफिया पिस्टल लेकर घूम रहे हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. आपके यहां के पुलिस के अधिकारी उनका संरक्षण कर रहे हैं. उनके साथ घूमते हैं, ऐसे अधिकारी को आपने क्यों यहां रखा है, इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद कुछ ऐसा बोलते हैं जो हम आपको नहीं बता सकते हैं. इस पूरे मामले पर अभी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसा बताया जाता है कि मंत्री के इस रवैये से पुलिस अफसरों में नाराजगी है.