राजस्थान के उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता और प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र परमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार की शाम को अंबामाता थाना क्षेत्र में हत्या की इस वारदात को दो लोगों ने अंजाम दिया.
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक और प्रॉपर्टी डीलर राजू राजेंद्र परमार को बाहर बुला कर करीब से सिर में गोली मारी गई. इसके बाद आनन-फानन में कुछ लोग दुकानों से बाहर आए और राजू परमार को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राजू परमार बजरंग दल के कार्यकर्ता के अलावा मुख्य रूप से प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते थे. सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी के बिजनेस के चलते उनका कई लोगों से विवाद था.
हत्या की इस वारदात में अभी तक दोनों आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. गिरफ्तार होने के बाद ही पता चल पाएगा कि पूरा मामला क्या था और किसने सरेआम गोली मारकर राजेंद्र परमार की हत्या की.
राजू परमार की हत्या करने वाले दोनों आरोपी घटनास्थल पर पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस अब उस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि राजस्थान के नागौर में भी हत्या की एक वारदात हुई है. एक शख्स ने शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी.
घटना के चार दिन बाद तक पुलिस लड़की का शव बरामद नहीं कर पाई है. अभी तक की जांच में पुलिस को यह पता चला है कि हत्यारे ने लाश के कई टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाया.
जानकारी के मुताबिक एक शादीशुदा महिला अपने मायके बालासर से ससुराल मुंडासर जाने के लिए निकली लेकिन वो प्रेमी के साथ चली गई थी. जब वह ससुराल नहीं पहुंची, तो परिजनों ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन बाद में प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी थी.