झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा कैश और 3 बैग ज्वेलरी मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवा महल सीट से चुने गए बीजेपी के नए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पार्टी और धीरज साहू के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और कहा कि सबका हिसाब लेंगे.
कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, '310 करोड़ से ऊपर की धन राशि अलमारियों में मिली है, इनके झूठे आरोप जनता को पता हैं, जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी, दोषियों को सजा मिलेगी. पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है, सबका हिसाब लेंगे.'
धीरज साहू के ठिकाने से 225 करोड़ से ज्यादा बरामद
बता दें कि धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी है. आयकर विभाग की टीम रांची में धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन से तीन सूटकेस ले गयी है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बैग में आवास से बरामद ज्वेलरी थी.
विधायक बनते ही विवादों में आए बालमुकुंद
वहीं दूसरी तरफ बालमुकुंद आचार्य भी अपने हाल के बयानों और कामों को लेकर चर्चा में रहे हैं. चुनाव परिमाण आए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इन्होंने जयपुर के हवामहल इलाके में खुले में नॉनवेज फूड स्टॉल लगाने वालों को अल्टीमेटम दे दिया था.
लोगों के बीच ही अधिकारियों को फोन कर बालमुकुंद आचार्य ने कहा था कि शाम तक शहर साफ हो जाना चाहिए. इन्होंने नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.