scorecardresearch
 

राजस्थान में गाय को 'आवारा' कहने पर रोक, भजनलाल सरकार का फैसला- बेसहारा कहना होगा

राजस्थान की भजनलाल सरकार के गोपालन विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें गोवंश को 'आवारा' कहना अनुचित और अपमानजनक बताया गया है. सरकार के गोपालन विभाग की ओर से कहा गया है कि खुले में घूम रही गोवंश के लिए 'आवारा' की जगह 'बेसहारा' या 'असहाय' शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकारी कर्मियों का डीए बढ़ाया है (फाइल फोटो)
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकारी कर्मियों का डीए बढ़ाया है (फाइल फोटो)

राजस्थान में भाजपा विधायकों की गाय को 'राज्यमाता' का दर्जा देने की मांग के बीच राज्य सरकार ने गोवंश को लेकर बड़ा फैसला लिया है. भजनलाल सरकार ने गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'आवारा' शब्द पर आपत्ति जताई है. सरकार ने इसकी जगह सम्मानजनक शब्दों के इस्तेमाल के आदेश जारी किए हैं. इसको लेकर बाकायदा गोपालन विभाग ने रविवार देर रात प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में गौवंश के लिए आदेश भी जारी कर दिए.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के गोपालन विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें गोवंश को 'आवारा' कहना अनुचित और अपमानजनक बताया गया है. सरकार के गोपालन विभाग की ओर से कहा गया है कि खुले में घूम रही गोवंश के लिए 'आवारा' की जगह 'बेसहारा' या 'असहाय' शब्दों का इस्तेमाल किया जाना वांछनीय है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की BJP सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस विभाग में 33% महिला आरक्षण को दी मंजूरी

असहाय गोवंश कहकर संबोधित किया जाना चाहिए

गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि गाय हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा हैं. इन दिनों विभिन्न कारणों से गोवंश बेसहारा और असहाय हो जाती हैं, जो सड़कों पर या सार्वजनिक स्थानों पर असहाय अवस्था में दिखाई देती हैं. इस कारण इन गोवंश के लिए आवारा शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो पूरी तरह से अपमानजनक और अनुचित है. क्योंकि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के विरुद्ध है और खुलेआम घूम रही गोवंश को आवारा नहीं बल्कि बेसहारा और असहाय गोवंश कहकर संबोधित किया जाना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि लंबे समय से नगर निगम और नगर परिषदों में गायों को लेकर आवारा गाय शब्द का प्रयोग किया जा रहा था, जिसके लिए अब गोपालन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में भविष्य में आवारा गायों के स्थान पर बेसहारा और असहाय गाय शब्द का प्रयोग किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement