scorecardresearch
 

चायपत्ती समझकर चाय में डाल दिया कीटनाशक, पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चाय एक परिवार के लिए काल बन गई. चाय पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही पड़ोसियों में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कीटनाशक युक्त चाय पीने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अंबापुरा थाने के एसएचओ रामस्वरूप मीना के अनुसार यह घटना रविवार को हुई. उन्होंने कहा कि परिवार के एक सदस्य ने चाय में कीटनाशक मिला दिया था. चाय बनाते समय उसे लगा कि यह चाय पत्ती है. ऐसे में चाय में चाय पत्ती की जगह कीटनाशक मिल गया. 

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में होनहार छात्राओं को बांटी जानी थी 1200 स्कूटी, 2 साल में हुईं कबाड़

चाय पीने के बाद होने लगी थी उल्टी

जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों और उनके एक पड़ोसी ने भी चाय पी थी. जिसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी और जिला अस्पताल ले जाया गया. मीना ने बताया कि बाद में उन्हें उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद तलवार से काट दी उंगलियां, जानें बांसवाड़ा कांड की खौफनाक कहानी, पुलिस की ज़ुबानी

Advertisement

लेकिन चाय पीने से दरिया (53), उसकी बहू चंदा (33) और चंदा के 14 वर्षीय बेटे अक्षय की मौत हो गई. मीना ने बताया कि चाय पीने से दरिया के ससुर, चंदा के पति और उनके पड़ोसी फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement