scorecardresearch
 

राजस्थान में हुई 70 साल के बुजुर्ग की शादी, दूल्हे को कंधे पर बैठाकर ग्रामीणों ने किया डांस, Video

राजस्थान के बांसवाड़ा में 70 साल के बुजुर्ग की शादी कराई गई. इस दौरान बुजुर्ग दूल्हे की हल्दी रस्म हुई, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए. सामाजिक रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी संपन्न हुई. ग्रामीणों ने बुजुर्ग दूल्हे को कंधे पर बैठाकर जमकर डांस किया.

Advertisement
X
हल्दी रस्म में महिलाओं ने गाए मंगल गीत.
हल्दी रस्म में महिलाओं ने गाए मंगल गीत.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मेनापादर गांव में 70 साल के बुजुर्ग की शादी धूमधाम से हुई. इस अनोखी शादी में बुजुर्ग के बेटे, पोते, बहू और ग्रामीण बाराती बने. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को कंधे पर बैठाकर डांस किया. बुजुर्ग की शादी में सभी रस्में पूरे रीति-रिवाज के साथ पूरी कराई गईं. बुजुर्ग के परिवार के साथ ही पूरे गांव के लोग बाराती बने. बुजुर्ग की यह शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

Advertisement

बांसवाड़ा के मेनापादर के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग करीब 55 साल पहले नातरा प्रथा से पत्नी को लेकर घर आ गए थे, लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते विवाह नहीं कर सके थे. अब 70 वर्ष की उम्र में ढोल, कुंडी, शहनाई बजाते हुए बेटे, पोते व समाज के लोगों ने आदिवासी रीति रिवाज से शादी की रस्मों को पूरा कराया है.

यहां देखें वीडियो

 

अब धूमधाम के साथ बुजुर्ग का विवाह कराया गया. बुजुर्ग की शादी में ग्रामीणों ने जमकर डांस किया. दूल्हा गलियां व दुल्हन कली की हल्दी रस्म की गई. मंगल गीत गाए गए.

इस अनूठी शादी से ग्रामीणों के बीच उत्सव जैसा माहौल हो गया. मेनादर गांव में यह अनूठी शादी थी. पहली बार इस उम्र के पड़ाव में शादी देख लोग हैरत में थे. शादी में बेटे, बहुओं के साथ पोते व ग्रामीण बुजुर्ग दूल्हे को कंधे पर बैठाकर नाचते रहे. बुजुर्ग दूल्हे-दुल्हन के फेरे कराए गए. इससे पहले कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में भी 1 वर्ष पूर्व इसी तरह बुजुर्ग के विवाह की रस्म अदायगी की गई थी.

Advertisement

(रिपोर्टः लक्ष्मी सोनी)

Advertisement
Advertisement