scorecardresearch
 

Rajasthan: दोस्त के साथ पत्नी को देखकर बौखलाया पति, पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक महिला को उसके पति ने पेड़ से बांधकर डंडे बरसाए. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा. पुलिस ने महिला और उसके पति की पहचान कर पांच लोगों को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
महिला को पेड़ से बांधकर पीटा. (Photo: Video Grab)
महिला को पेड़ से बांधकर पीटा. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की घटना
  • दोस्त के साथ मौसी सास के घर गई थी महिला

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी मौसी सास के घर गई थी. रास्ते में उसने अपने दोस्त से गाड़ी पर लिफ्ट ले ली. जब यह बात उसके ससुरालवालों को पता चली तो वह बौखला गए. इसके बाद पति ने महिला को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. इस घटना को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

जिले की खमेरा थाना पुलिस का कहना है कि यह घटना छह दिन पहले की है. महिला अपने किसी काम से मौसी सास के घर के लिए निकली थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पुराने दोस्त गोवर्धन पड़ौली निवासी ड्राइवर देवीलाल से हुई. पेशे से ड्राइवर देवीलाल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर घर तक ले गया.

लेकिन वहां पहुंचने पर मौसी सास ने उन दोनों को प्रेम प्रसंग के शक में बंधक बना लिया. इसके बाद मामले की जानकारी महिला के पति यानी अपने भतीजे को दी. सूचना पाकर युवती का पति समेत सुसरालवाले मौके पर पहुंचे और दोनों को जबरन जीप में बैठाकर गांव ले गए. इस दौरान मामा ससुर के दो लड़के और साथ में तीन अन्य लोग भी शामिल थे.

वहां ले जाकर महिला को उसके पति ने पेड़ से बांध दिया और जमकर डंडे बरसाए. वह बेरहमी से डंडे से वार करता रहा. करीब 7 घंटे तक महिला को पेड़ से बांधे रखा.

Advertisement

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में महिला के पति और बहनोई भी शामिल है. उसने दो अन्य लोगों की पहचान किए जाने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के गृह विभाग ने गुंडों को आजाद कर दिया है और वे भूखे भेड़ियों की तरह जंगलों में घूम रहे हैं. इस वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है. सरकार से उम्मीदें हैं.

 

रिपोर्टः राजेश सोनी

Advertisement
Advertisement