राजस्थान के बारां जिले (Baran) में नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हो गया है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी किशनगंज जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से मुलाकात की.
जानकारी के अनुसार, बारां जिले में एक बोलेरो कार मवेशियों को बचाने के कारण भीषण हादसे की शिकार हो गई. कार भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 27 हाइवे से जा रही थी. रात में तेज रफ्तार बोलेरो के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया, जिनको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और भीषण हादसा हो गया.
इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भंवरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें: दोस्तों संग मर्सिडीज से निकला था आरोपी मिहिर, लेकिन BMW से हुआ एक्सीडेंट... मुंबई हिट एंड रन केस में नया खुलासा
घटना में जान गंवाने तीन लोगों की पहचान लाखन, फूलचंद और हरिचरण के रूप में हुई है, जो शाहबाद के रहने वाले है. वहीं एक व्यक्ति मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ इलाके का रहने वाला है, जिसकी पहचान राजू सहरिया के रूप में हुई है. राजू की भी हादसे में मौत हो गई है.
घटना के बारे में सूचना मिलने पर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी किशनगंज अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.