scorecardresearch
 

पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया, मुक्के मारकर हत्या, फिर पत्थर से कुचला सिर... तीन महीने बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री

बारां में पत्नी के अवैध रिश्तों का पता चलते ही एक पति ने उसी के साथ मिलकर उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर शव को गोविंदपुरा-मियाड़ा रोड पर फेंक दिया. मामला 6 मार्च का है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान के बारां में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. इस मामले में छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मामला 6 मार्च का है. पुलिस को गोविंदपुरा-मियाड़ा रोड पर खेड़लाजागीर निवासी अमरलाल भील का शव और पास में ही उसकी बाइक मिली थी.

Advertisement

अमरलाल के बेटे सुरेंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. लेकिन इसी बीच सुरेंद्र ने 27 मई को फिर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने बताया कि उसके पिता की मौत कोई संदिग्ध मौत नहीं है. बल्कि, सोची समझी साजिश के तहत की गई एक हत्या है.

सुरेंद्र ने बताया कि खांखरा निवासी गुड्डीबाई भील के साथ उसके पिता अमरलाल के अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी जब गुड्डीबाई के पति बनवारी भील को लगी तो पति-पत्नी ने मिलकर प्लान बनाया और अमरलाल की हत्या कर दी. पुलिस ने सुरेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज करके गुड्डीबाई और बनवारी को गिरफ्तार कर लिया.

सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. गुड्डीबाई ने बताया कि उसका पीहर खेड़लाजागीर में है. वहां पास में ही अमरलाल भी रहता था. अमरलाल शादीशुदा था. बावजूद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. लेकिन इसी बीच गुड्डीबाई के पिता ने उसकी शादी खांखरा निवासी बनवारी भील से करवा दी.

Advertisement

इस तरह अमरलाल और गुड्डीबाई के बीच संबंध खत्म हो गए. कई साल बीत गए. लेकिन एक साल पहले यानी 2022 में अमरलाल ने गुड्डीबाई के लड़के के साथ अपने ही एक रिश्तेदार की बेटी की शादी करवा दी. इससे दोबारा से दोनों परिवारों के बीच आना-जाना शुरू हो गया.

फिर अमरलाल और गुड्डीबाई के बीच एक बार फिर से अवैध संबंध बन गए. जब मार्च में गुड्डीबाई के पति बनवारी लाल को इसकी भनक लगी तो उसे काफी गुस्सा आया. उसने गुड्डी के साथ मिलकर अमरलाल की हत्या का प्लान बनाया. प्लान के तहत 5 मार्च को गुड्डी ने प्रेमी अमरलाल को अपने घर बुलाया.

फिर दोनों पति-पत्नी ने पहले उसकी जमकर पिटाई की. फिर छाती पर मुक्के मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं, अमरलाल मरा है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए दंपति ने बड़ा सा पत्थर लेकर उसके सिर को बुरी तरह कुचल दिया. फिर लाश को उसी की बाइक में ले जाकर गोविंदपुरा-मियाड़ा रोड पर फेंक दिया. बाइक को भी वहीं छोड़ दिया.

इस पूरे मामले पर बारां के एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश भी किया गया. जिसके बाद उन्हें 31 मई तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है.

Advertisement
Advertisement