Rajasthan News: बारां जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बीते दिनों सूखे पड़े तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जब जांच पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस का कहना है कि शख्स की हत्या उसके दो दोस्तों ने कर दी थी. हत्या इसलिए की गई थी, क्योंकि मृतक ने ओरल सेक्स से इनकार कर दिया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस को नौ दिन पहले 40 साल के ओम प्रकाश बैरवा नाम के व्यक्ति की उसके दो दोस्तों ने ओरल सेक्स करने से इनकार करने पर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव को सूखे तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे ने गिरफ्तारी के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया था, इस वजह से उसे पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: मुंह पर आक्सीजन मास्क- दोनों हाथ बंधे, नर्सिंगकर्मी ने रात भर युवती से की गलत हरकत
बारां के पुलिस अधीक्षक (SP) राज कुमार चौधरी ने बताया कि ओम प्रकाश बैरवा 26 फरवरी को बारां शहर थाना क्षेत्र में मृत मिला था. तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बारां शहर के रहने वाले 32 वर्षीय मुरलीधर प्रजापति और सुरेंद्र यादव को पकड़कर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने मुरलीधर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने स्वीकार की वारदात, रास्ते में हत्या से पहले बनाया था संबंध बनाने का दबाव
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मुरलीधर प्रजापति ने ओम प्रकाश बैरवा की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हत्या के दिन मुरलीधर प्रजापति, सरेंद्र यादव और ओम प्रकाश बैरवा ने एक साथ शराब पी. इसके बाद पास के गांव में पहुंचे थे. वहां से वापस लौटते समय मुरलीधर प्रजापति और सुरेंद्र यादव ने ओम प्रकाश बैरवा पर ओरल सेक्स करने का दबाव बनाया.
जब ओम प्रकाश ने ओरल सेक्स (oral sex) करने से इनकार कर दिया तो उसकी पिटाई की और हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक सूखे तालाब में फेंक दिया था. बारां शहर पुलिस थाना प्रभारी राम विलास ने बताया कि मुरलीधर प्रजापति सड़क किनारे एक ढाबा चलाता था, जबकि दूसरा आरोपी दिहाड़ी मजदूर है.