scorecardresearch
 

BJP नेता के बेटे से मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने बाल काटकर निकाला जुलूस, करवाई परेड

बीजेपी नेता के बेटे और उसके दोस्तों से मारपीट करने वाले बदमाशों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाशों को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

Advertisement
X
बदमाशों का जुलूस निकालती बारां पुलिस
बदमाशों का जुलूस निकालती बारां पुलिस

राजस्थान के बारां शहर के अंबेडकर सर्किल के पास तीन दिन पहले रात को पुलिसकर्मियों के सामने ही बीजेपी नेता के बेटे व उसके साथी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाशों को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर लग गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस पेपर लीक मामले में SOG का बड़ा एक्शन, 5 ट्रेनी SI को हिरासत में लिया

डीएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रताप चौक निवासी प्रतीक माथोड़िया ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात दोस्त हिमांशु आदि के साथ खाना खाने अंबेडकर सर्किल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट पर गए थे. इसी दौरान वहां से लौटते समय सड़क पर खड़ी एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई.

इसके बाद वहां मौजूद युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. हालांकि जब उसने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद अन्य आरोपी प्रतीक और हिमांशु के साथ मारपीट करने लगे. वहीं, पीछे से आ रहे उसके दोस्तों ने प्रतीक को बचाने की कोशिश तो सभी आरोपियों ने  मिलकर उसके साथ भी जमकर मारपीट की.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल CBT का एडमिट कार्ड जारी, 13 और 14 जून को होगा एग्जाम

Advertisement

हाथों में लाठी-डंडे लेकर मचाया था उत्पात

पुलिस के मुताबिक 8 से 10 आरोपियों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया था. आरोपियों ने युवक की बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी राकेश कुमार उर्फ राहुल, अनिल, प्रदीप शर्मा, पवन उर्फ चिंटू महाजन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद  पुलिस ने चारों आरोपियों का जुलूस निकाला और घटना स्थल पर ले जाकर परेड भी करवाई. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement