scorecardresearch
 

भतीजे और एक नाबालिग लड़के से चाची के थे अवैध संबंध... फोटो शेयर होने के डर से कर दिया बड़ा कांड

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में एक महिला का उसके भतीजे और एक नाबालिग लड़के के साथ अवैध संबंध था. भतीजा बाहर से लौटा तो उसे पता चला कि चाची का किसी नाबालिग लड़के से भी अफेयर हो गया है. जब उसने संबंध बनाने का दबाव डाला तो महिला ने मना कर दिया. इसके बाद युवक ने धमकी दी. इस पर महिला ने फोटो शेयर होने के डर से भतीजे की हत्या की साजिश रच डाली.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, उसकी चाची ने की थी. दरअसल, एक नाबालिग के साथ युवक की चाची के अवैध संबंध थे. युवक के भी चाची के साथ अवैध संबंध थे. युवक ने जब चाची पर संबंध बनाने का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया. जब युवक ने अश्लील फोटो शेयर कर देने की धमकी दी तो चाची डर गई और हत्या की साजिश रच डाली. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर के रामसर थाना इलाके में एक दिन पहले 18 साल के जोगाराम नामक युवक का शव छत पर मिला था. जोगाराम सुथार अपने बड़े भाई के साथ महाराष्ट्र के पुणे में काम करता था. 12 दिन पहले ही वह अपने गांव बसरा आया था.

भतीजे और एक नाबालिग लड़के से चाची के अवैध संबंध... फोटो शेयर होने के डर से कर दिया बड़ा कांड

पुलिस का कहना है कि जोगाराम का उसकी चाची के साथ अवैध संबंध था. जब वह गांव लौटा तो उसे पता चला कि चाची के किसी नाबालिग के साथ अवैध संबंध हैं. पुणे से लौटकर जोगाराम ने चाची से संबंध के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर युवक ने चाची को नाबालिग किशोर के साथ अश्लील फोटो होने की बात कहकर डराया. फोटो शेयर होने के डर से चाची ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रच डाली.

घटना को लेकर एसपी ने क्या बताया?

Advertisement

बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने कहा कि आरोपी महिला मंजू अपने नाबालिग प्रेमी के साथ छत पर पहुंची, जहां सब्जी काटने वाले चाकू और कुल्हाड़ी से वार करके 18 साल के जोगाराम की हत्या कर दी. सुबह जब युवक नहीं जगा तो उसकी 5 साल की भतीजी जगाने छत पर गई.

यह भी पढ़ें: Bulandshahr: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, ईंटें भरकर सिल दिया लाश का बोरा, फिर नहर में फेंका

छत पर खून देख बच्ची डर गई और अपनी मां और बुआ को बुलाया. मृतक की भाभी और बहन छत पर पहुंचे तो जोगाराम को मृत देख चीख पड़ीं. आसपास के लोग और रिश्तेदार भी खबर पाकर मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

एसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर आरोपी महिला को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मृतक की चाची मंजू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके नाबालिग प्रेमी को निरुद्ध कर लिया है. पुलिस अब आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement