scorecardresearch
 

IAS टीना डाबी अपने जिले के सूअरों को क्यों नीलाम करना चाहती हैं? सामने आई ये वजह

IAS Tina Dabi News: धनाऊ प्रधान शम्मा बानो के जवाब में डीएफओ सविता दहिया ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के सूअरों की यहां छोड़ दिया जाता है. हम यहां से पकड़कर पाकिस्तान छोड़ सकते हैं और क्या कर सकते हैं?

Advertisement
X
जिला परिषद की साधारण सभा में कलेक्टर टीना डाबी.
जिला परिषद की साधारण सभा में कलेक्टर टीना डाबी.

राजस्थान के बाड़मेर में सूअरों के आतंक से परेशान किसानों का मुद्दा जिला परिषद की साधारण सभा में जबरदस्त तरीके से उठा. धनाऊ प्रधान शम्मा बानो ने जब इस मुद्दे को बैठक में उठाया तो हर किसी ने उनकी बात का समर्थन किया कि सूअर किसानों के खेत बर्बाद करने के साथ मवेशियों और लोगों पर हमला भी कर रहे हैं. किसानों को इन सूअरों से कैसे निजात मिलेगी. इस पर डीएफओ सविता दहिया ने कहा कि पंजाब और हरियाणा से सूअर यहां छोड़ देते हैं. हम यहां से पकड़कर पाकिस्तान छोड़ सकते हैं और क्या कर सकते हैं ? इसी बीच जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि सूअरों की नीलामी करवाएंगे.

Advertisement

दरअसल, जिला परिषद की बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी समेत जिला परिषद सदस्य, जिला कलक्टर समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान धनाऊ प्रधान शम्मा बानो ने सूअरों से परेशान किसानों की बात रखी.

शम्मा बानो ने कहा कि सेड़वा, चौहटन कस्बों समेत पूरे जिले में इन दिनों सूअरों का आतंक हैं. आलम यह हैं कि सूअर किसानों के खेतों में खड़ी करोड़ों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों के मवेशियों को खा रहे हैं. सूअरों ने कई बार इंसानों पर भी हमला किया है. 

प्रधान शम्मा बानो ने कहा कि सांसद, जिला प्रमुख, प्रशासन के अधिकारी यहां बैठे हैं. इस समस्या का कुछ समाधान करवाएं. एसएफसी और एफएफसी स्कीम में इसका कोई प्लान तैयार करें. जिससे सरपंच अपने स्तर पर इस समस्या का कुछ समाधान कर सके.

Advertisement

DFO ने पूछा, पाकिस्तान में छोड़ सकते हैं क्या?

प्रधान शम्मा बानो के जवाब में डीएफओ सविता दहिया ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के सूअरों की यहां छोड़ दिया जाता है. हम यहां से पकड़कर पाकिस्तान छोड़ सकते हैं और क्या कर सकते हैं?

सूअरों का करवाएंगे ऑक्शन: जिला कलेक्टर

डीएफओ सविता दहिया का जवाब सुनकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कमान संभाली. टीना डाबी ने कहा, ''मुझे यहां आए करीब एक महीना हुआ है. कई इलाकों के ग्रामीण और किसान आकर मुझसे शिकायत कर चुके हैं. कहीं सूअरों ने मवेशियों के बच्चों तो कहीं लोगों पर अटैक भी किया है. हम इसके लिए अखबार में विज्ञापन देकर कहेंगे कि अगर किसी के हैं तो वो ले जाएं. वरना, सूअरों का ऑक्शन (नीलामी) करवा देंगे. यह सब विकास अधिकारी के मार्फत होगा.''

Live TV

Advertisement
Advertisement