राजस्थान के बाड़मेर में 2 दिन पहले लापता हुए 17 साल के छात्र शव पेड़ पर लटका मिला है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. यह घटना बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के तेजियावास गांव की है. पुलिस नाबालिग की मौत के कारणों की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के तेजियावास गांव निवासी 17 साल का छात्र दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था. जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो पिता खेराजराम ने 25 दिसंबर को गुड़ामालानी थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत में छात्र के पिता खेराजराम ने बताया था कि 25 दिसंबर की सुबह 10 बजे बेटा खेत पर था. इसके बाद वह लापता हो गया. परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां ढूंढ़ा, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने गुड़ामालानी थाने में गुमशुदगी की शिकायत की.
सुसाइड मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस
गुमशुदगी की शिकायत के बाद 17 साल के छात्र की मौत कैसे और कब हुई, पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है. गुड़ामालानी थानाधिकारी सूरजाराम चौधरी के मुताबिक, छात्र का शव ताजियावास गांव में पंप के पीछे बबूल की झाड़ियों में फंदे पर लटका मिला है. पेड़ पर साड़ी से फंदा बनाया गया था.
पिछले 2 दिन से छात्र घर से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर छात्र ने सुसाइड कब और क्यों किया.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)