राजस्थान के बाड़मेर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर की छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. सुबह जब मृतक की 5 साल की भतीजी उसे जगाने छत पर गई तो वह नहीं जागा. इसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी. जब परिवार के लोग छत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी है. तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह वारदात जिले के रामसर थाना क्षेत्र के बसरा गांव में हुई. पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय जोगाराम पुत्र लालाराम सुथार महाराष्ट्र के पुणे में अपने भाई के साथ लकड़ी का काम करता था. 10-15 दिन पहले ही वो अपने गांव आया था.
घर की छत पर सो रहे युवक की हत्या
गुरुवार रात जोगाराम खाना खाने के बाद घर की छत पर चारपाई लगाकर सो गया. सुबह जब जोगाराम नहीं जगा तो उसकी 5 साल की भतीजी उसे जगाने गई. खून देखकर नन्ही सी बच्ची की चीख निकल गई और अपनी मां और भुआ को बुलाया. इसके बाद मृतक की भाभी गुड्डी, बहन जसू छत पर गए और खून से लथपथ उसकी लाश देकर डर गए. रिश्तेदार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. रामसर थानाधिकारी, एडिशनल एसपी और एसपी नरेंद्रसिंह मीना स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की.
हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की
इस मामले पर एसपी नरेंद्रसिंह मीना के बताया कि 18 साल का जोगाराम नाम का युवक अपने घर की छत पर सो रहा था. किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के पेट और गले में घाव थे. ऐसा लग रहा है कि किसी घरेलू चाकू या खेती में काम आने वाले किसी औजार से युवक की हत्या की गई है. मृतक के फोन को भी डेमेज किया गया है. हत्या के पीछे क्या वजह है और युवक ने किस से फोन पर बात भी की थी, इसकी जांच की रही. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.